जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष मे उद्योग बन्धुओ के साथ ली आवश्यक बैठक

रूद्रपुर 05 अगस्त, 2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष मे उद्योग बन्धुओ के साथ ली आवश्यक बैठक। औद्योगिक क्षेत्र मे न बढे कोरोना संक्रमण का ग्राफ इस पर रखा जाए विशेष ध्यान। उन्होने कहा हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोरोना संक्रमण को बढने से कैसे रोका जाए। उन्होने कम्पनियो को निर्देश दिये है कि अपनी-अपनी कम्पनी को प्रत्येक दिन सैनेटाईज करना सुनिश्चित करे साथ ही कर्मचारियो को कोरोना के प्रति समय-समय पर जागरूक भी कराये। उन्होने कहा कि कम्पनी मे प्रत्येक कर्मचारी को मास्क पहनना अनिवार्य है व समय-समय पर हाथ धोने की आदत का अनुपालन कराया जाए। उन्होने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी की समय-समय पर थर्मल स्केनिंग भी की जाए। उन्होने कहा कि थर्मल स्केनिंग के उपरान्त स्थिति के अनुसार आगे की कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि हाई रिस्क होने पर कम्पनी कर्मचारी को अपनी कम्पनी मे पृथक करे ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके तथा इसकी सूचना सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि कम्पनी अपने प्लांट हेड को कर्मचारियो की कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित जांच की रिपोर्ट अपडेट करने के लिए नियुक्त करे। उन्होने कहा कि पाॅजिटिव रिपोर्ट आने पर सम्बन्धित की ट्रेवल हिस्ट्री अपडेट करे। उन्होने कहा कि प्रत्येक दिनवार रिपोर्ट अपडेट रखे ताकि सही-सही स्थिति की जानकारी हो सके। उन्होने कहा कि कर्मचारियो का फ्लू टेस्ट भी कराया जाए व उन्हे तत्काल जिला अस्पताल मे उपचार हेतु भेजा जाए। उन्होने महाप्रबन्धक उद्योग सीएस वोहरा को सिडकुल क्षेत्र मे कम्पनी के यूनिट हैड के माध्यम से प्रचार-प्रसार व जागरूक करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर कम्पनी उसे गम्भीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करे। उन्होने कहा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डीएस पंचपाल, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल, मनोज त्यागी, शिखर सिन्हा, आरके गुप्ता, अशोक मिड्डा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधम सिंह नगर।