बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज आपदा कन्ट्रोल रूम में इंस्डिेन्ट रिस्पाॅन्स सिस्टम (आईआरएस) से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ जलभराव से प्रभावित लोगों के लिए भोजन आदि व्यवस्था के लिए बैठक कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये

प्रकाशित तिथि : 21/10/2021
SVA XX

रूद्रपुर 20 अक्टूबर, 2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज आपदा कन्ट्रोल रूम में इंस्डिेन्ट रिस्पाॅन्स सिस्टम (आईआरएस) से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ जलभराव से प्रभावित लोगों के लिए भोजन आदि व्यवस्था के लिए बैठक कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि जलभराव वाले क्षेत्र के लोगों के लिए स्थानीय स्तर पर आपदा भोजन राहत षिविर (फूड रिलीफ कैम्प) लगाकर भोजन की व्यवस्था सुनिष्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये कि कैम्पो में भोजन की गुणवत्ता का विषेश ध्यान रखा जाये व स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों से सहयोग लेते हुए सभी को भोजन उपलब्ध करायें। उन्होने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देष दिये कि पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। उन्होने एमएनए को निर्देष देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर अभी भी जलभराव है उन स्थानों पर पम्पसैट लगाकर षीघ्र जल निकासी की कार्यवाही करना सुनिष्चित करें व क्षेत्र में साफ-सफाई, फाॅगिंग व कीटनाषक दवाईयों का छिड़काव कराये ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा न उत्पन्न हो। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देष दिये कि अतिवृश्टि से प्रभावित लोगो का सर्वे कर तत्काल अहैतुक सहायता राषि वितरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने मुख्य पषुचिकित्साधिकारी को निर्देष दिये कि पशुओ के लिए चारें, पानी आदि की व्यवस्था करना सुनिष्चित करें।
उपजिलाधिकारी प्रत्यूश सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर2021 से रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय जगतपुरा, षिवनगर, ठाकुर नगर, संजय नगर खेड़ा, मुखर्जी नगर, खेड़ा वार्ड न0-19, भूतबंग्ला में भोजन राहत षिविर लगाकर भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।
इस अवसर पर वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आषीश भटगांई, अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायाण मिश्र, जय भारत सिंह, पीडी हिमांषु जोषी, नगर आयुक्त विषाल मिश्रा, ओसी नरेष चन्द्र दुर्गापाल, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 महेष कुमार आदि उपस्थित थे।

– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
संजय कुमार छिम्वाल सहायक निदेषक मत्स्य/
जिला सूचना अधिकारी मो0न0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी, मो0न0-7055007023

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com