जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये

रूद्रपुर 28 अगस्त,2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल के माध्यम से जनपद के सभी एसडीएम व चिकित्साधिक्षक से कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज 07 सितम्बर 2021 तक सतप्रतिशत करने व सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सभी चिकित्साधिकारियो को निदेश दिये कि ईट भट्टो, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र एवं दुरस्त क्षेत्रों में स्पेशल कैम्प व जिन क्षेत्रों में कम लोग हो वहा मोबाईल वैन के माध्यम से वैक्सीनेशन करे व गांव में वैक्सीनेशन से छुटे हुये लोगों की लिस्ट तैयार कर वैक्सीन लगाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन हेतु सेशन साईड बढाते हुये सांय 07 बजे तक वैक्सीनेशन का कार्य किया जाये ताकि लक्ष्य को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जा सकें। उन्होने सम्बन्धित चिकित्साधिकारियो को निर्देश दिये कि रविवार व श्री कृष्ण जन्माष्टी के अवकाश के दिन भी वैक्सीनेशन का कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 05 सितम्बर 2021 के बाद सम्बन्धित एएनएम, आशा, ग्राम प्रधान से वैक्सीनेशन की प्रथम डोज सतप्रतिशत लगाये जाने के सम्बन्ध में सर्टिफिकेट लिया जायेगा, फर्जी प्रमाण पत्र देने पर सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि सबके साथ समन्वय स्थापित करते हुये सभी स्वास्थ्य कार्मिको को वैक्सीनेशन के कार्यो में लगाये यदि किसी के द्वारा वैक्सीनेशन के कार्य में लापरवाही पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ प्रतिकुल प्रविष्टी देने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने उप जिलाधिकारियो व चिकित्साधिकारियो को निर्देश दिये कि आशा वर्करो को बुलाकर बार्ता करे व लक्ष्य के तहत कार्य करें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि एएनएम को कड़े निर्देश दे कि वैक्सीनेशन सेन्टर पर सांय 7 बजे तक उपस्थित रह कर वैक्सीनेशन का कार्य करें इसमे किसी भी प्रकार की हिला हवाली बरर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुये चिकित्सालयों में की गयी तैयारियों से दो दिन में आवगत कराये ताकि कमियों को समय रहते पूर्ण किया जा सकें। जिलाधिकारी ने एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना को निर्देश दिये कि कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ाया जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, एसडीएम विवेक प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, अविनाश खन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहित वर्चुअल के माध्यम से उप जिलाधिकारी व चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।
———————————————
संजय कुमार छिम्वाल जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक मत्स्य मो0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023