बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में रूद्रपुर बस अर्मिनल निर्माण को लेकर आरएम परिवहन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो के साथ आवश्यक बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

प्रकाशित तिथि : 25/08/2021
erg
रूद्रपुर 25 अगस्त,2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में रूद्रपुर बस अर्मिनल निर्माण को लेकर आरएम परिवहन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो के साथ आवश्यक बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रूद्रपुर बस अड्डे के आस-पास अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटाते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि बस अड्डा निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया सकें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभाग कार्यो में लावरवाही न बरते यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आति है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एएसपी मिथलेश सिंह, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, मुख्य नगर आयुक्त रिंकु बिष्ट, आरएम परिवहन यशपाल सिंह, एआरएम राकेश कुमार, महेन्द्र कुमार, कार्यदायी संस्था के इन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
———————————————

संजय कुमार छिम्वाल जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक मत्स्य मो0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023

फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com