• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट सभागर में 27 अपै्रल को देर सांय कोविड संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुये अस्पतालों की व्यस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक ली

प्रकाशित तिथि : 28/04/2021
IMG_5636d

रूद्रपुर 28 अप्रैल,2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट सभागर में 27 अपै्रल को देर सांय कोविड संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुये अस्पतालों की व्यस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक ली। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि नागरिक अस्पताल खटीमा, इएसआईसी अस्पताल रूद्रपुर व मेडिकल कालेज में मरीजो के बेहतर उपचार हेतु चिकित्सक, नर्स, वार्ड बाॅय आदि की प्रयाप्त व्यवस्थाओं हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आवश्यकतानुसार अस्पतालों में आॅक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कुम्भ मेले से वापस आने वाली सभी एम्बुलेंसो को आवश्यकतानुसार सभी अस्पतालों में लोगों की सुविधा हेतु रखा जाये। उन्होने कहा कि मरीजो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये, इसमे किसी भी प्रकार की लापर्वाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि मरीजो के ईलाज में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आदि है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि मेडिकल कालेज में कोविड संक्रमित मरीजो व उनके परिजनो की सहायता हेतु हेल्प डेस्क की तत्काल स्थापना की जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/नोडिल अधिकारी कोविड हास्पिटल मैनेजमैन्ट बंशीधर तिवारी, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डां0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, ड्रग इन्सपेक्टर सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।
————————————————-

योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
संजय कुमार छिम्वाल, सहायक निदेशक मत्स्य मो0- 9760641111

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com