बंद करे

जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज कलक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई

प्रकाशित तिथि : 26/08/2020
DSCN6708DSCN6708

रूद्रपुर 24 अगस्त,2020- जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज कलक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा सभी विकास विभाग से जुड़े अधिकारी व बैंकर्स तालमेल से कार्य करते हुए शत प्रतिशत योजनाओं को धरातल पर उतारते हुये लोगो को लाभान्वित करें। उन्होने कहा डिजिटल बैंकिग के माध्यम से लेन-देन को प्रोत्साहित किया जाय उन्होने कहा इसके लिये गांव में वित्तीय साक्षरता कैम्प आयोजित किये जाये। उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिये कि बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करें। उन्होने कहा कि बैठक में जो भी निर्देश दिये जाते है उसका अवश्य पालन करें। उन्होने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि ऋण से सम्बन्धित सूची एक सप्ताह में उपलब्ध कराये। उन्होने बैंकर्स से कहा कि जो बैंक सहयोग नही करेगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष सतप्रतिशत कार्य करे। डाटा अपडेट करते हुये एक सप्ताह के भीतर डेटा उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाये। उन्होने कहा कि जो आवेदन प्राप्त होते है उन्हे तत्काल निस्तारीत करें, उन्हे लम्बित न रखे।
जिलाधिकारी ने कहा भारत सरकार द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कृषि उत्पादन में वृद्धि करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी कृषकों को जोड़ा जाय उन्होने कहा सभी कृषकों के शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जायें। उन्होने कहा विभागों द्वारा बैंकों में ऋण हेतु जो भी आवेदन प्रेषित किये जाते है उनका निस्तारण बैंक अधिकारी निश्चित समय सीमा के अन्दर करें उन्होने कहा बैंक जिन आवेदनों को अस्वीकृत करते है उनमें अस्वीकृत करने का कारण भी बतायें। समीक्षा के दौरान सरकारी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं पाई गयी जिस पर जिलाधिकरी द्वारा असंतोष प्रकट किया गया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर (पीएम स्वनिधि), पीएम ईजीपी, आदि योजनाओं को बैंक मिशन मोड में क्रियान्वित करें ताकि जिले की निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके। उन्होने विकास सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये है कि भारत सरकार व राज्य सरकार की विकास परक योजनाओं का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करे। उन्होने कहा कि आम लोगों तक सरकारी योजना कैसे पहंुचे इस पर कार्य किया जाय। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल को बैठक में न पहंुचने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारी को सोकोष नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आगामी बैठक में जिम्मेदार अधिकारी ही आये।
लीड बैंक अधिकारी केडी नोटियाल ने बताया कि वार्षिक ऋण योजना 2020-21 में 30 जून 2020 तक जनपद में सभी बैंकों की ऋण वितरण में 21 प्रतिशत उपलब्धि रही जबकि कृषि क्षेत्र में 18 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र में 36 प्रतिशत अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 4 प्रतिशत है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, लीड बैंक अधिकारी के0डी0 नोटियाल, डीडीएम नाबार्ड राजीव प्रियदर्शी, पी0डी0 हिमांशु जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सैना, महाप्रबन्धक उद्योग सी0एस0 बोहरा, जिला सेवायोजन अधिकारी आर0के0 पन्त, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पी0एस0 धामी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह निगर।

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com