बंद करे

जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपदवासियांे से अपील करते हुए कहा कि वे झूठी, भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दे

प्रकाशित तिथि : 17/08/2020

रूद्रपुर-17 अगस्त- जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपदवासियांे से अपील करते हुए कहा कि वे झूठी, भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दे। उन्होने कहा झूठी, भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा। उन्होने कहा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनहित मे कार्य किये जा रहे है। उन्होने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों मे जाकर रैपिड एंटीजन टैस्ट किया जा रहा है। उन्होने कहा स्वास्थ्य कार्मिको को पूरा सहयोग देते हुए टैस्ट करायें। उन्होने इस कार्य मे जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग करने की अपील की है।

– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890,ईमेल- diousnagar2013@gmail.com