बंद करे

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर शहीद उधम सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया

प्रकाशित तिथि : 02/12/2021
av

रूद्रपुर 02 दिसम्बर, 2021- जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर शहीद उधम सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने पुरानी हो चुकी अलमारियां व कुर्सियों को पेंट करने तथा अनावश्यक सामान को स्टोर मे रखने के निर्देश दिये। तहसील कार्यालय में उन्होने निर्वाचन नामावलियों हेतु प्राप्त आवेदनों को देखा। उन्होने कहा किसी भी व्यक्ति का नाम दो जगह दर्ज न हो, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा विवाह के बाद जो महिलाए किसी अन्य प्रदेश या अन्य जनपद से इस जनपद मे आई है, उनकी सूची बनाकर उस प्रदेश या जनपद से उसका नाम निर्वाचक नामावली में हटाने हेतु कार्यवाही करे। तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होने कहा तहसील द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का बोर्ड बाहर लगाये ताकि आमजन को उसकी जानकारी मिल सके। आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होने आपदा कार्यालय के विस्तारीकरण का इस्टीमेट बनाने के निर्देश आपदा प्रबन्धन अधिकारी को दिये। उपभोक्त फोरम कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होने लम्बित वादो की जानकारी ली तथा लम्बित वादों की सूची कार्यालय के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिये। संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होने सीएम हेल्पलाईन के लम्बित मामलों को ऑनलाइन देखा तथा लम्बित मामलों को शीघ्र हल करने के निर्देश दिये। रिकार्ड रूम का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने रिकार्ड रूम में विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, ललित नारायण मिश्र, ओसी कलेक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, तहसीलदार नीतेश डागर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
संजय कुमार छिम्वाल सहायक निदेशक मत्स्य/जिला सूचना अधिकारी मो0न0-9760641111
संजय कुमार, संवीक्षक, मो0न0-9837837814

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com