जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गदरपुर का औचक निरीक्षण किया
प्रकाशित तिथि : 29/03/2025
गदरपुर, 18 मार्च, 2025 (सू0वि0)- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गदरपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कक्षो में खिड़कियो के टूटे सीसे को ठीक कराने व साफ सफाई के निर्देश अनुदेशक को दिये। उन्होने कहा कि शिक्षण संस्थान की चाहर दीवारी व परिसर में सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित करने के निर्देश दिये ताकि शीघ्र कार्य कराये जा सकें। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से वार्ता करते हुए कहा कि मन लगाकर अच्छे से पढ़ाई करें यदि किसी चीज की आवश्यकता हो तो मुझे अवगत कराये ताकि आवश्यकताओं को शीघ्रता से पूर्ण किया जा सकें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, अध्यक्ष नगर पालिका गदरपुर मनोज गुम्बर, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, अनुदेशक शबाना परवीन, मुकेश चन्द्र देवराड़ी, वरूण शर्मा आदि मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, अध्यक्ष नगर पालिका गदरपुर मनोज गुम्बर, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, अनुदेशक शबाना परवीन, मुकेश चन्द्र देवराड़ी, वरूण शर्मा आदि मौजूद थे।
—————————————————
जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,