• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा जनपद वासियों को होली की शुभकामनाये दी

प्रकाशित तिथि : 19/03/2019
DM UdhamSinghNagar
रूद्रपुर 19 मार्च- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत 04 नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से नामांकन के दूसरे दिन भी आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन नही कराया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया आज सुकुमार विश्वास व अकील द्वारा नामांकन पत्र लिये गये।
2- रंगोें के त्योहार होली के अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा जनपद वासियों को होली की शुभकामनाये दी है। अपने संदेश मे उन्होने कहा है कि होली के इस पावन पर्व पर रासायनिक रंगों के स्थान पर पारम्परिक हर्बल रंगो का प्रयोग करे, अनावश्यक होली के अवसर पर हुडदंग ना करें शान्तिपूर्ण त्यौहार मनायें इसके साथ ही माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार प्रतिबंधित स्थानों यथा अस्पतालों, सेना क्षेत्र तथा धार्मिक स्थलों मे रंगबाजी ना करें और ऐसा कोई काम ना करें जिससे किसी की भावनायेे आहत हों।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890