बंद करे

जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा एनएच-87 के अन्तर्गत पारले चैक, मैट्रोपोलिस चैक, रेलवे क्रासिंग कौशलगंज आदि स्थानो का निरीक्षण कर सद्भाव व एनएचएआई के मैनजरो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

प्रकाशित तिथि : 21/09/2019
IMG_4136IMG_4136

रूद्रपुर 20 सितम्बर- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यो मे तेजी लाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा एनएच-87 के अन्तर्गत पारले चैक, मैट्रोपोलिस चैक, रेलवे क्रासिंग कौशलगंज आदि स्थानो का निरीक्षण कर सद्भाव व एनएचएआई के मैनजरो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होेने कहा एनएच-87 मे यात्रियो को यातायात करने मे जहां अनेक समस्या आ रही है, वही दुर्घटनाओ की भी समस्या बनी रहती है। उन्होने निर्देश देते हुए कहा नेशनल हाईवे के कार्यो को यद्ध स्तर पर करे। उन्होने कहा कार्यो की गति बढाने व सडक निर्माण हेतु और अधिक मशीने भी मंगाई जाए। उन्होने कहा इस समय यातायात हेतु जो डाइवर्जन बनाये गये है, वह समतल होने चाहिए। उन्होने कहा जहां पर गढ्ढे है उन्हे 02 दिन मे भरकर सडक को समतल करने हेतु रोलर चलाये ताकि डाइवर्जन पर यातायात सुचारू रूप से चल सके। उन्होने कहा सद्भाव द्वारा जहां गढ्ढे भरान व समतली का कार्य किया जा रहा है वहां के फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ व एसपी यातायात को निर्देश देते हुए कहा रोड शेफ्टी मानको के अनुसार डाइवर्जन वाले स्थानो पर आवश्यक रूप से सभी इंतजाम कराये जाए। उन्होने कहा सडको मे गढ्ढे पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को नोटिस देकर आवश्यक कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा सडक के गढ्ढो को समय से न भरने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा रामपुर जिला प्रशासन से एनएचएआई के परियोजना निदेशक को अपने स्तर से निर्देशित करने हेतु अनुरोध किया है ताकि राष्ट्रीय राजमार्गाे के कार्यो मे तेजी आ सके।
निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, एआरटीओ संदीप सैनी, तहसीलदार डा0 अमृता शर्मा, सद्भाव के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सुजीत प्रसाद, एनएचएआई के अक्षत विश्नोई सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890