जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने विकास खण्ड जसपुर में हो रहे द्वितीय चरण के मतदान के व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जसपुर 11 अक्टूबर- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने आज विकास खण्ड जसपुर में हो रहे द्वितीय चरण के मतदान के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बीएसबी इण्टर कालेज जसपुर में स्थापित स्ट्रंाग रूम का भी निरीक्षण कर जसपुर ब्लाक के अन्तर्गत रा0प्रा0वि0 ध्याननगर व रा0उ0मा0वि0 शिवराजपुर मतदान केन्द्रों में पहुंचकर जायजा लिया व चुनाव में तैनात अधिकारियो व कर्मचारियो को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होने मतदाओं से मतपत्रों के रंगो की भी जानकारी ली। उन्होने पीठासीन अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी प्रकार की मतदान प्रक्रिया कोई समस्या उत्पन्न होती है तो शीघ्र आरओ को अवगत कराये। उन्होने कहा कि जो भी मतदाता सांय 05 बजे तक मतदान लाईन में लग जाता है उनसे अवश्य मतदान कराया जाय।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह,मुख्य विकास अधिकारी/उप निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित,नरेश चन्द्र दुर्गापाल आदि उपस्थित थे।
2- द्वितीय चरण का मतदान आज विकास खण्ड बाजपुर,काशीपुर व जसपुर में प्रातः 08 बजे से शान्तिपूर्वक प्रारम्भ हुआ। विकास खण्ड बाजपुर का 10 बजे तक मतदान 15.9 प्रतिशत, विकास खण्ड काशीपुर में 17.2 प्रतिशत, विकास खण्ड जसपुर में 11.8 प्रतिशत, 12 बजे तक बाजपुर 34.5 प्रतिशत, काशीपुर 37.1 प्रतिशत, जसपुर 31.7 प्रतिशत, 02 बजे तक बाजपुर 57.3 प्रतिशत, काशीपुर 55.4 प्रतिशत, जसपुर 54.5 प्रतिशत, 04 बजे तक बाजपुर 72.1 प्रतिशत, काशीपुर 73.1 प्रतिशत व जसपुर 69.9 प्रतिशत रहा।
– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890