बंद करे

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने र्वचुअल बैठक लेते हुये सभी मतदाओं को जागरूक करते हुये शत-प्रतिशत मतदान कराने के निर्देश दिये

प्रकाशित तिथि : 27/02/2024
de

रूद्रपुर 26 फरवरी, 2024- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने र्वचुअल बैठक लेते हुये सभी मतदाओं को जागरूक करते हुये शत-प्रतिशत मतदान कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है इसमे सभी की शत-प्रतिशत भागीदारी होनी चाहिये। उन्होने कहा शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिये मैपिंग करे व दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु सभी व्यवस्थए सुनिश्चित की जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वीप अभियान चलाकर मदाताओं को जागरूक करते हुये शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया जाये, इसके लिये स्वयं सहायता समूहों, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, युवक मंगल दलों, स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा भी ब्लांक व ग्राम स्तर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जाय। उन्होने कहा उद्योग विभाग, सिडकुल, श्रम विभाग सभी उद्यमियों, उद्योगों में कार्यरत कार्मिको, श्रमिकों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करेगें। उन्होने कहा कि जल संस्थान, विद्युत विभाग अपने उपभोगताओं को वितरित किये जाने वाले बिल में भी मतदान से सम्बन्धित प्रेरित करने वाले स्लोग छपा कर प्रचार-प्रसार करेगें। उन्होने कहा कि स्कूल, कॉलेजों में भी युवाओ को मतदान हेतु प्रेरित करेगें तथा बच्चे अपने-अपने अभिभावकों को मतदान हेतु जागरूक कर प्रेरित करेगें। सभी बैंकर्स अपने बैंको में पोस्टर, पम्पलेट के माध्यम से अपने खातेदारा/ग्राहकों को मतदान हेतु जागरूक करेगें। उन्होने सभी कर्मचारियां/अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे भी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये शत-प्रतिशत मतदान करना सुनिश्चित करेगें।
वीसी के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी मौजूद थे।
————————————-

गोविन्द सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी ऊधम सिंह नगर फोन नं.- 05944-250890