जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सोमवार को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की
रुद्रपुर 12 फरवरी, 2024- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कुशलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन पूरी तेजी के साथ मुस्तैदी से लग गया है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सोमवार को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा, समयबद्धता एवं पारदर्शिता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निर्विघ्न एवं निर्विवाद रूप से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी दिये गई जिम्मेदारियां से संबंधित कार्य योजनाएं तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु रोस्टर शीघ्रता से तैयार कर लिया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों की तैनाती करते हुए उसकी प्रतिलिपि जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उनको अन्य ड्युटियों से अलग रखा जा सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करने में किसी भी प्रकार की हीला-हवाली करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें ताकि वे अपने मत के महत्व को समझे और एक सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि अनुपस्थित नोडल अधिकारियों के स्पष्टिकरण लेने व माह फरवरी 2024 का वेतन रोकने हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र प्रेषित करने को कहा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, अभय प्रताप सिंह, राकेश चन्द्र तिवारी, गौरव पाण्डेय, कौष्तुभ मिश्र, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, ओसी डॉ0 अमृता शर्मा, तहसीलदार दिनेश कुटौला आदि उपस्थित थे।
———————————————
जिला सूचना अधिकारी ऊधम सिंह नगर फोन नं.- 05944-250890