बंद करे

जन-सुनवाई दिवस 25 नवम्बर 2019

प्रकाशित तिथि : 25/11/2019
IMG_5907v

रूद्रपुर 25 नवम्बर- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 55 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व समस्याओ के निस्तारण के बाद सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी जानकारी दे। उन्होने कहा इस कार्य में कोई हीला हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये गये कि वे सीएम हैल्पलाईन पर आ रही शिकायतो को स्वयं देखे व समय से शिकायतकर्ता को शिकायत का निस्तारण कर अवगत कराये। उन्होने सभी विभागाध्यक्ष को स्वयं इन कार्यो की मानिटरिंगं करने के निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा भूमि विवाद को सुलझाने, बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, भूमि  पर अवैध कब्जा हटाने, आर्थिक सहायता आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में अधिकतर मामले जमीन विवाद से सम्बन्धित थे। इन मामलो की जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जांच करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई मे बसंत गार्डन किच्छा द्वारा भवन के किनारे जा रही विद्युत लाईन को शिफ्ट करने, नगला पंतनगर की पूनम व अन्य छात्राओ द्वारा नगला पंतनगर मे अंबेडकर हस्त शिल्प विकास योजना के नाम पर की गई अवैध वसूली की जांच कराने आदि से सम्बन्धित थे।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, एसपी प्रमोद कुमार, एसडीएम मुक्ता मिश्रा, एआरटीओ पूजा नयाल, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह निगर।

फ़ोन –05944-250890