जन-सुनवाई दिवस 20 जनवरी 2019

रूद्रपुर 20 जनवरी- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान व जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 65 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण अपर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व समस्याओ के निस्तारण के बाद सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी जानकारी दे। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। उन्होने सभी विभागाध्यक्ष को स्वयं इन कार्यो की मानिटरिंगं करने के निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा भूमि विवाद को सुलझाने, मुख्यमंत्री राहतकोष से आर्थिक सहायता, भूमि पट्टे, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन प्रकरण आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में फूल सिंह गदरपुर ने व सभी ग्राम वासियों द्वारा ने प्रधान की जांच कराये जाने, बलवीर सिंह दानपुर ने अधिक बिल, सिंगार सिंह सितारगंज ने भूमि के अभिलेखों को मुख्य कोषागार से निकलवाने, रामनिवास एवं समस्त ग्राम वासी आन्नदपुर किच्छा ने भूमि विवाद, मोहम्मद अल्वी खेड़ा रूद्रपुर ने आयुष्मान योजना का लाभ दिलवाये जाने, हरवंश सिंह काशीपुर ने भूमि विवाद, अन्जु मल्लिक गदरपुर ने अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाने, जगन्नाथ प्रसाद गदरपुर ने गूल खुलवाये जाने, विजय लक्ष्मी रूद्रपुर ने फैक्ट्री को कालोनी से किसी अन्य स्थान पर स्थानन्तरित करने, लखविन्दर सिंह ने आधार कार्ड बनवाने, यू0के0 दास ने दिव्यांग भवन व रोजगार प्रशिक्षण व कार्यक्रम हेतु भूमि उपलब्ध कराने, इसके साथ ही त्रिलोक सिंह आवास विकास रूद्रपुर ने प्रार्थी को नकदी व पेंशन को रिवाइज किये जाने के सम्बन्ध में आदि जन समस्यायें प्राप्त हुई।
जनसुनवाई दिवस में सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, एआरटीओ पूजा नयाल, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह निगर।
फ़ोन –05944-250890