बंद करे

जन सुनवाई दिवस 15 जुलाई 2019

प्रकाशित तिथि : 15/07/2019
IMG_2574v

रूद्रपुर, 15 जुलाई- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 70 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा उन्हे आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले सकें।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने,बीपीएल राशन कार्ड बनवाने,आधार कार्ड बनाने, इलाज हेतु सहायता धनराशि दिलाये जाने, फैक्टी के प्रदूषण का पानी मेंरे खेत में आने से फसले खराब हो रही है जिसे रोका जाने, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने, समाज कल्याण विभाग द्वारा पुत्री के विवाह हेतु अनुदान दिये जाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में अधीर कुमार मण्डल पुत्र स्व0 श्री साहुदेव मण्डल टांजिट कॅम्प रूद्रपुर भूमिधरी अधिकार दिये जाने, शरीफ अहमद पुत्र श्री बुद्धा नि0 गं्राम मसीत तह0 गदरपुर अवैध निर्माण को रोके जाने, शकूर एवं समस्त क्षेत्रवासी नगर पंचायत केलाखेडा तह0 बाजपुर दुकान में चल रहे सट्टे के कारोबार को बन्द करवाने, सतजीत सिंह गुलाटी गदरपुर भूमि की पैमाईश एवं जांच करवाये जाने, अनवर हुसैन पुत्र स्व0 वली मौहम्मद पहाडगंज रूद्रपुर तह0 रूद्रपुर दुकान को कब्जे से मुक्त कराये जाने, यूनिवर्सल कम्पनी प्रबन्धन समस्त स्टाफ नि0 लालपुर तह0 किच्छा यूनिवर्सल कम्पनी प्रबन्धन द्वारा कम्पनी बन्द किये जाने पर कर्मचारियों के भुगतान दिलाये जाने, विशाल यादव पुत्र श्रीराम शंकर यादव नि0 टांजिट कम्प तह0 रूद्रपुर आधार कार्ड बनवाये जाने, जगदीश लाल बधवा इन्द्रा कालोनी रूद्रपुर इलाज हेतु सहायता धनराशि दिलाये जाने, रामस्वरूप मुटनेजा पुत्र श्री कश्मीरी लाल ग्राम जाफरपुर तह0 रूद्रपुर फैक्टी के प्रदूषण का पानी मेंरे खेत में आने से फसले खराब हो रही है जिसे रोका जाने, पी0के त्यागी एंव जे0एस0 नगी ग्र्राम कीरतपुर पोऔ0 दानपुर तह0 रूद्रपुर जल भराव की समस्या से निजात दिलाये जाने, गुरचरन सिंह पुत्र श्री नारायन सिंह नि0 बण्डिया भट्टा तह0 किच्छा प्रार्थी के पुत्र का दाखिला आर0टी0ई0 के अन्तर्गत उक्त एच0पी0एस0 स्कूल में करवाने, श्रीमती कलावती पत्नी श्री बलराम सागर नि0 रम्पुरा रूद्रपुर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने, जीत सिंह पुत्र श्री ज्वाला सिंह ग्राम सु’न्दरपुर नानकमत्ता तह0 सितारगंज मुख्यमंत्री राहत कोष से पुत्री की शादी के लिए आर्थिक सहायता चाहने, श्री प्रकाश चन्दोला नि0 गा्रम छत्तरपुर तह0 रूद्रपुर नहर के पानी के कारण रोड का कटाव होने से रोके जाने, बसन्ती देवी पत्नी स्व0 बबली सिंह चैहान आदर्श कालोनी तह0 रूद्रपुर समाज कल्याण विभाग द्वारा पुत्री के विवाह हेतु अनुदान दिये जाने आदि से सम्बन्धित थे।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,सीएमओ शैलजा भट््ट,मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह,ईई विद्युत चन्दन सिंह,ईई सिंचाई दीक्षांत,ईई पेयजल पीएन चैधरी,ईई जल संस्थान तरून शर्मा,जिला समाज कल्याण अधकारी नवीन भारती,जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890