बंद करे

जन-सुनवाई दिवस

प्रकाशित तिथि : 18/11/2019
IMG_5884v

रूद्रपुर 18 नवम्बर- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 68 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व समस्याओ के निस्तारण के बाद सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी जानकारी दे। उन्होने कहा इस कार्य में कोई हीला हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। उन्होने सभी विभागाध्यक्ष को स्वयं इन कार्यो की मानिटरिंगं करने के निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा भूमि विवाद को सुलझाने, बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, भूमि  पर अवैध कब्जा हटाने, आर्थिक सहायता आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में बरी अंजनियां खटीमा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा पूर्व प्रधान द्वारा किये गये कार्यो की जांच कराने, मौ0 नसीम अहमद द्वारा नगर पालिका जसपुर मे अनियमिताओ की जांच कराने, श्रीमती जयश्री सेवानिवृत कार्मिक द्वारा पेंशन, ग्रेजुविटी का भुगतान कराये जाने, मंजीत सिंह ग्राम लालपुर द्वारा भूमि की पैमाईश कराकर मुआवजा उपलब्ध कराने, अमर सिंह ग्रंाम अलखदेवी गदरपुर द्वारा क्षेत्र मे दूषित पानी की निकासी कराने, आवास विकास रूद्रपुर के मानस द्वारा आवास विकास की सडको पर अवैध अतिक्रमण हटाने, गदरपुर के चन्द्रभान द्वारा लम्बित वाद का निस्तारण करने, बलविन्दर सिंह सितारगंज द्वारा सरकारी डीजल, पेट्रोल का भुगतान कराये जाने, बाजपुर के बलदेव गोयल द्वारा बाजपुर चीनी मिल मे की गई अनियमिताओ की जांच कराने  आदि से सम्बन्धित थे।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, एसडीएम मुक्ता मिश्रा, एआरटीओ पूजा नयाल, एसएलओ नरेश दुर्गापाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह निगर।

फ़ोन –05944-250890