बंद करे

जन-सुनवाई दिवस

प्रकाशित तिथि : 19/08/2019
IMG_3423v

रूद्रपुर 19 अगस्त,2019- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज जिलाधिकारी डा0नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 79 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा उन्हे आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे अथवा की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होने कहा इस कार्य में कोई हीला हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। उन्होने कहा सभी विभागाध्यक्ष स्वयं इन कार्यो की मानिट्रीगं करें।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा आर्थिक सहायता चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने,बीपीएल राशन कार्ड बनवाने,आधार कार्ड बनाने,मकान पर अवैध कब्जा,मनरेगा की मजदूरी दिलाने,जाति प्रमाण पत्र,अधिग्रहित भूमि का मुआवजा,झोपडी में आग लगने से हुये नुकसान का मुआवजा,धान का बकाया धनराशि,विद्युत ट्रांसफार्म हटवाने,गौरा देवी कन्या धन योजना चाहने,नन्दा गौरा योजना चाहने आदि से आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में  अनुराधा विनय कमार अग्रवाल 307/23 गली न0ं 03 हीरा नगर निकट मंगलम अस्पताल गुरूग्राम हरियाणा ग्राम बैलजुड़ी तहसील काशीपुर स्थित प्रार्थिनी के मकान पर किये जा रहें अवैघ कब्जें के प्रयास को विफल कर अवैध लोगों को निष्काशित किये जाने के सबंध में, अमल कृष्ण विश्वास निवासी वार्ड न0ं 03 खेड़ा कालोनी रूद्रपुर मनरेेगा की मजदूरी की धनरिाश न देने के सबंध में, जायदा जहाॅ निवासी सरवरखेड़ा काशीपुर भूमि का पुनः जाॅच करवाकर अधिगृहित भूमि की रिपोर्ट मंगवाते हुये मुआवजा दिलाये जाने, लीला सिंह निवासी ढाकिया गुलाबो ंतहसील काशीपुर ग्राम ढयिका गुलाबो में खसरा न0 51 में बनी झोपडियो ंमें आग से हुयेे नुकसान का मुआवजा हेतु, पंचानन्द कुमार निवासी ग्राम गांगी पो0 गौझरिया तहसील खटीमा आगंनबाड़ी केन्द्र वार्ड न0ं 05 से 08 खेड़ा रूद्रपुर केन्द्र पर आगनबाड़ी सहायिक पद पर कार्यरत श्रीमती नीलम द्वारा तथ्यों को छुपाकर नियुक्ति से सम्बन्धित शिकायत पर कार्यवाही न करने आदि से सम्बन्धित थे।
जनसुनवाई दिवस में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,एएसपी प्रमोद कुमार, नरेश चन्द्र दुर्गापाल,ईई विद्युत चन्दन सिंह,ईई सिंचाई दीक्षांत,ईई पेयजल पीएन चैधरी,ईई जल संस्थान तरून शर्मा,एसीएमओ उदय शंकर,जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य,एआरटीओ पूजा नयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
2-   शासन स्तर पर स्व0 रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति राज्य स्तरीय पुरूस्कार चयन समिति में वरिष्ठ सहित्यकारों को सदस्य के रूप में नामित किया जाना है। उक्त जानकारी देते हुये जिला सूचना अधिकारी बी0सी0तिवारी ने बताया की राज्य स्तरीय पुरूस्कार चयन समिति में नामांकन हेतु जनपद के सहित्यकार अपने आवश्यक अभिलेख जिला सूचना कार्यालय कलेक्टेªट परिसर के क़क्ष संख्या 114 में एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करें ताकि चयन हेतु अभिलेख शासन को उपलब्ध कराया जा सकें।

अपर जिला सूचना अधिकारी,

उधमसिंह निगर।