बंद करे

जन-सुनवाई दिवस 02 दिसम्बर 2019

प्रकाशित तिथि : 02/12/2019
DSCN3327v

रूद्रपुर 02 दिसम्बर 2019- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 63 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व समस्याओ के निस्तारण के बाद सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी जानकारी दे। उन्होने कहा इस कार्य में कोई हीला हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये गये कि वे सीएम हैल्पलाईन पर आ रही शिकायतो को स्वयं देखे व समय से शिकायतकर्ता को शिकायत का निस्तारण कर अवगत कराये। उन्होने सभी विभागाध्यक्ष को स्वयं इन कार्यो की मानिटरिंगं करने के निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा भूमि विवाद को सुलझाने, मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता प्रदान छात्रवृत्ति,  भूमि पर अवैध कब्जा हटाने, आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में भगवती प्रसाद पुरोहित रूद्रपुर ने चकबन्दी प्रक्रियाओं में छोड़े गये सेक्टर रोड की पेमाइश विजेन्द्र शर्मा बाजपुर ने फर्जी साक्ष्यों से बने स्थायी एवं जाति प्रमाण पत्र, शिवदेई रम्पुरा ने लोगों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही, दान सिंह फत्र्याल सितारगंज ने उत्राखण्ड राज्य आन्दोलनकारी प्रमाण पत्र चाहने, मुकेश कुमार रूद्रपुर ने नया बिजली कनेक्शन करवाने, लाखन सिंह ग्राम भगवन्तपुर जसपुर ने खेत में लगे निजी 350 यूके लिप्टस के पेड़ो को काटने, जसविन्दर कौर नारायण कौर दोहरिया गदरपुर ने कलेक्ट्रेट परिसर रूद्रपुर स्थित केनटीन को समूह को दिलवाने, विजयपाल गदरपुर ने मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही, धारावती भदीयपुरा रूद्रपुर ने मुख्यमंत्री राहतकोष से सहायता प्रदान करने, रेशू कनौजिया रूद्रपुर ने छात्रवृत्ति दिलवाने, श्रवणदास ने कैनाल कालोनी किच्छा ने भूमि से अवैध कब्जादारों को हटाकर भूमि खाली कराने, महान्नद विश्वास खटीमा ने वृद्धा अवस्था पेंशन दिलवाने, जुनेद मल्लिक किच्छा ने हेसियत प्रमाण पत्र, गुलनाथ ग्राम महेशपुर दोराहा ने  गौरादेवी कन्याधन योजना, शेख अखतर ग्राम भगवानपुर ने खेती की चकबन्दी, आदि से सम्बन्धित थे।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, एसपी प्रमोद कुमार, एआरटीओ पूजा नयाल, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह निगर।