जनपद वासियों द्वारा मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू में अपना सहयोग दिया इसके लिए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद के सभी नागरिको का आभार जताया

रूद्रपुर 22 मार्च,2020- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद के सभी नागरिको का आभार जताया। उन्होने कहा आज जो जनपद वासियों द्वारा मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू में अपना सहयोग दिया वह माहामारी से बचने के लिये एहतियात कदम है। उन्होने कहा कि सभी की सहभागिता से माहामारी वायरस कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिये जरूरी कदम उठाये जा रहे है। उन्होने सभी आम जन मानस से क्या करें क्या न करें की बातो पर अमल करने की अपील की है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका/शंका से सम्बन्धित जानकारी के लिये कलक्टेªट में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका नम्बर 05944-250250 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर कलक्टेªट परिसर में आज संाय 05 बजे सायरन बजाया गया व अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, ओसी एनएस नबियाल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल,पंकज उपाध्याय सहित अन्य कर्मचारियो ने उन अधिकारियो व कर्मचारियो का जो कोरोना वायरस की रोक-थाम के लिये निरंतर अपना-अपना दायित्व निभा रहे है उनका मनोबल को बढाने के लिये शंख व ताली बजाकर उत्साहित किया।
– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।