बंद करे

जनपद मे की गई माॅक ड्रिल

प्रकाशित तिथि : 12/02/2020
IMG_9039v

रूद्रपुर 12 फरवरी 2020- आपदाओं के प्रति सजग रहने के उद्देश्य से व आपदा प्रबन्धन के कार्यो में लगातार सुधार लाने, आपदा के समय कम से कम समय पर घटना स्थल पर पहुचने के लिये आज जनपद में माॅक ड्रिल का अभ्यास किया गया। राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा 10.30 बजे बताया गया कि रूद्रप्रयाग में 7.7 तीव्रता का भूकम्प आने की सूचना है इससे अन्य क्षेत्र के नुकसान का भी आंकलन किया जाय।  सर्व प्रथम कलक्टेªट में सूचना आते ही सायरन बजाया गया। सायरन बजते ही सभी आइआरएस (इन्सिडेन्ट रिस्पोस सिस्टम) से जुडे अधिकारी जिला परिचालन केन्द्र मे एकत्रित हुये। स्टेजिंग एरिया पुलिस लाइन में बनाया गया सूचना मिलने पर स्टेªजिंग एरिया से ही एम्बुलेंस,जेसीबी आदि राहत सामाग्री भेजी गई। माॅक ड्रिल के अन्तर्गत प्रचारित कराया गया कि भूकम्प से टाटा मोटर्स सिडकुल मे प्रोपेन प्लांट में क्षति होने से प्रोपेन गैस का रिसाव हो रहा है। वोल्टास कम्पनी के अधिकारियो द्वारा बताया गया कि समशेरा चैक मे गैस का रिसाव हुआ है। कुछ लोग गैस रिसाव से घायल हुये है। माॅक ड्रिल में यह भी प्रचारित किया गया कि जूनियर हाईस्कूल हल्दी में कुछ बच्चे बेहोश हो गये है। टाटा मोटर्स से सूचना आते ही प्रातः 11.07 बजे टास्क फोर्स के सभी टीम घटना स्थल पर एम्बुलेन्स,जेसीबी अन्य आवश्यक उपकरण व मेडिकल कीट सहित पहुंच गये। जिसमे पुलिस कर्मियो के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्मिक शामिल थे। गैस रिसाव से 06 व्यक्ति प्रभावित हुये उन्हे तत्काल जिला चिकित्सालय में लाया गया। 02 बजे सभी घायलो के ठीक हो जाने पर उन्हे डिस्जार्च किया गया। समशेरा चैक में भी गैस रिसाव से 06 व्यक्ति प्रभावित हुये उन्हे भी एम्बुलेंस द्वारा चिकित्सालय लाया गया। जूनियर हाई स्कूल हल्दी में भी 11.21 बजे टास्क फोर्स की टीम एम्बुलेंस,आवश्यक मेडिकल कीट व आवश्यक सामाग्री के साथ पहुंची। वहा 35 छात्र तथा 06 अध्यापक प्रोपेन गैस के हवा मे फैलने से पीडित पाये गये। सभी प्रभावितो को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। सभी राहत कार्य 11.42 बजे तक पूर्ण कर लिये गये। अपरांहन 02 बजे तक सभी प्रभावित लोगो के ठीक होने पर उन्हे डिस्चार्ज किया गया।
स्वान केन्द्र के इंजीनियरो द्वारा लाईव टेलिकास्ट किया गया इसे देहरादून सचिवालय में भी देखा गया।
माॅक ड्रिल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल,एसपी प्रमोद कुमार, ओसी एनएस नबियाल,नरेश चन्द्र दुर्गापाल, एसडीएम विवेक प्रकाश, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट,मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या सहित आईआरएस से जुडे अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन-05944-250890