बंद करे

जनपद में हुई अतिवृष्टि व जलभराव के कारण हुए क्षति का आंकलन करने पहुंची भारत सरकार की

प्रकाशित तिथि : 25/10/2021
rgwd

रूद्रपुर 23 अक्टूबर 2021- जनपद में हुई अतिवृष्टि व जलभराव के कारण हुए क्षति का आंकलन करने पहुंची भारत सरकार की टीम के संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय संजीव जिन्दल, निदेशक कृषि मंत्रालय डाॅ0 विरेन्द्र सिंह, उप निदेशक ऊर्जा मंत्रालय पूजा जैन, सचिव ग्राम विकास मंत्रालय शशि भूषण तिवारी, आरओ सड़क एवं परिवहन मंत्रालय विरेन्द्र सिंह खैरा एवं सेन्टर वाटर कमीशन के एसई राजेश कुमार ने आज दूसरे दिन मटकोटा, कालीनगर, बरहैनी चनकपुर, भीकमपुरी, बन्नाखेड़ा, बाजपुर एवं बागवाला में सार्वजनिक परिसम्पत्तियां, पुल, सड़क क्षतिग्रस्त एवं भू-कटाव और फसलों के नुकसान का आंकलन किया। टीम द्वारा बागवाला (रूद्रपुर) में किसानों की समस्यां भी सूनी।
इस दौरान सचिव आपदा प्रबन्धन एसए मुरूगेशन, जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, ओसी नरेश दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह एवं ग्राम बागवाला में विधायक श्री राजकुमार ठुकराल ग्राम प्रधान बिजेन्द्र चैधरी आदि उपस्थित थे।

– – – – –
सजय कुमार छिम्वाल सहायक निदेशक मत्स्य/डीआईओ मो0न0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0न0-7055007023