बंद करे

जनपद में युवा कल्याण एवं प्रा.र.द.विभाग के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता ’’खेल महाकुम्भ-2022’’ की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कलक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई

प्रकाशित तिथि : 07/09/2022
re

रूद्रपुर 06 सितम्बर 2022- जनपद में युवा कल्याण एवं प्रा.र.द.विभाग के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता ’’खेल महाकुम्भ-2022’’ की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कलक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई। उन्होने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि खेल महाकुम्भ के आयोजन हेतु तत्काल समितियों का गठन कर लिया जाये। उन्होने कहा कि खेल महाकुम्भ में उत्तराखण्ड निवासियों को सामिल किया जाय। उन्होने कहा कि खेल मैदान को अच्छी तरह से साफ-सफाई करा दिया जाय। उन्होने नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि जिन खेल स्थलों पर शौचालय व्यवस्था नही है उन स्थानों पर मोबाईल शौचालय की व्यवस्था करना सुनिश्चत करें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खेल स्थलों पर एम्बुलेन्स व आवश्यक दवाईयांे के साथ चिकित्सकों की टीम रखना सुनिश्चित करें। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खेल स्थलांे पर खेल के दौरान एक महिला व एक पुरूष कास्टेबल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो को भी खेल महाकुम्भ में आमंत्रित किया जाय।
जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल ने बताया कि खेल महाकुम्भ-2022 का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर 21 सितम्बर से 24 सितम्बर तक, विकास खण्ड स्तर पर 27 सितम्बर से 02 अक्टूम्बर तक व जनपद स्तर पर 06 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। न्याय पंचायत स्तर पर व विकास खण्ड स्तर पर अण्डर-14 में कबड््डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स (60 मी0 व 600 मी0 दौड़, लम्बी कूद, ऊचीकूद, व गोला फेक, विकास खण्ड स्तर पर अण्डर-14, 17 व 21 आयु वर्ग के बालक/बालिकाएं  कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, वालीबाल, बैडमिन्टन,एथलेटिक्स,लम्बी कूद,उची कूद,चक्का फेक,गोला फेक,रिले रेस, अण्डर-17 में कबड्डी, खो-खो,फुटबाल, बालीवाल,बैडमिन्टन ,एथलेटिक्स,लम्बी कूद,उची कूद,चक्का फेक, गोला फेक,रिले रेस प्रतिभाग करेगें। जनपद स्तर पर 06 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक अण्डर-14 में कबड््डी, खो-खो,फुटबाल, बैडमिन्टन,टेबल टेनिस, जूडो एथलेटिक्स, लम्बी कूद एवं बाल थ्रो, अण्डर-14 में कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, वालीबाल, बैडमिन्टन, एथलेटिक्स, लम्बी कूद,उची कूद,चक्का फेक, गोला फेक,रिले रेस, जूडो,बाक्सिगं टेबल टेनिस (बालक/बालिकाएं) अण्डर-17 में कबड्डी, खो-खो,फुटबाल, बालीवाल, बैडमिन्टन ,एथलेटिक्स,लम्बी कूद,उची कूद,चक्का फेक, गोला फेक,रिले रेस,जूडो,बाक्सिगं टेबल टेनिस व बासकेटवाल,हैण्बाल, अण्डर-21 में कबड्डी, फुटवाल, बालीवाल,एथलेटिक्स (बालक)लम्बी कूद,उची कूद,चक्का फेल,गोल फेक,भाला फेक,रिले रेस का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि अंडर-14 प्रतिभागी की आयु 31 मार्च 2023 को 14 वर्ष से कम हो, अंडर-17 प्रतिभागियों की आयु 31 मार्च 2023 को 17 वर्ष से कम हो, अंडर-21 प्रतिभागियो की आयु 31 मार्च 2023 को 21 वर्ष से कम हो, 17 से 21 वर्ष के प्रतिभागी की आयु प्रतियोगिता की तिथि को 17 वर्ष से अधिक तथा 21 वर्ष से कम होनी चाहिये। उन्होने बताया कि इस बार खेल महाकुम्भ में पैन्टाथलॉन, कराटे, 5000 मी0 3000 मी0 रेस को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ0 ललित नारायण मिश्र, एएसपी अभय सिंह, ओसी मनीष बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला पंचायतराज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह सहित खण्ड विकास अधिकारी, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

——————————
अहमद नदीम, जिला सूचना अधिकारी, 05944250890