बंद करे

जनपद में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 20 सितम्बर से 26 सितम्बर, 2020 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता के लिये जिला टास्क फोर्स की बैठक

प्रकाशित तिथि : 15/09/2020
DSCN6816v

रूद्रपुर 09 सितम्बर,2020- जनपद में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 20 सितम्बर से 26 सितम्बर, 2020 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता के लिये जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में आयोजित की गई। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अभी से ठोस कार्ययोजना बना ली जाये। उन्होने कहा कि 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को अवश्यक रूप से पोलियो की दवा पिलाई जाये। उन्होने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि संवेदनशील स्थानों मंे अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि कोई भी 0 से 05 वर्ष तक का बच्चा पोलियो खुराक पीने से बचने न पाये। उन्होने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सामाजिक दूरी, मास्क, सैनेटाइजर व समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशो का पालन करते हुये पल्स पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाये। उन्होने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये है कि स्कूलो में समय पर बूथ बनाने की कार्यवाही करते हुये बूथ स्थलो में कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों का भी पालन करना सुनिश्चित करे। उन्होने पंचायत राज विभाग को निर्देश दिये है कि ग्राम प्रधानो से सहयोग लेते हुये कार्यक्रम का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये है कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से लोगों तक पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दे व लोगों को पल्स पोलियो के प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी पल्स पोलियो अभियान को गम्भीरता से ले। जिलाधिकारी ने एमसीपी कार्ड कम बनने पर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां-जहां कार्ड कम बने है उन स्थानों पर कार्डो की संख्या बढाना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियो को क्षेत्र में सर्विलांस टीम बढाने व सभी सीएससी, पीएससी में 0 डोज बढाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिये है कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के दौरान पल्स पोलियो बूथ पर जाकर अवश्य बूथों का निरीक्षण करें। उन्होने कहा कि पल्स पोलिया अभियान का प्रचार-प्रसार आडियो/वीडियो के माध्यम से भी किया जाय।
सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल ने बताया कि 20 सितम्बर को सभी बूथों पर व 21 सितम्बर से 26 सितम्बर तक घर-घर जाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होने बताया जनपद में 270855 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिये जनपद मंे 1297 बूथ बनाये गये है साथ ही जनपद में 816 टीम गठित की गई है जिसमें 1108 आंगनबाडी वर्कर, 1334 आशा वर्कर, 163 एएनएम व 245 मेडिकल हैल्थ से सहयोग किया जायेगा।
———
2-   जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 25 सितम्बर से 01 अक्टूबर,2020 तक सफलता पूर्वक चलाये जाने को लेकर कलक्टेªट सभागार में बैठक लेकर सम्बन्धित अधिकारियो को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। उन्होने आशा वर्करो को निर्देश दिये है कि सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुये घर-घर जाकर 01 वर्ष से 19 वर्ष तक बच्चों को एनबेल्डाजोल (कृमि नाशक दवा) अवश्य पिलाया जाये। उन्होने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, सैनेटाइजर व समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशो का पालन करना सुनिश्चित करे। सीएमओ ने बताया कि जनपद में 622060 बच्चों को कृमि नाशक दवा पिलाई जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एमएनए जय भारत सिंह, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, डा0 मनु खन्ना, डा0 मलिक आदि उपस्थित थे।
————————————————-

योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com