जनपद में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आगामी माह 01 नवम्बर से 07 नवम्बर 2020 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता के लिये जनपद के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों के साथ जिला टास्क फोर्स की बैठक

रूद्रपुर 23 अक्टूबर,2020- जनपद में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आगामी माह 01 नवम्बर से 07 नवम्बर 2020 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता के लिये जनपद के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों के साथ जिला टास्क फोर्स की बैठक कल (बृहस्पतिवार) देर सांय वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में आयोजित की गई। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अभी से ठोस कार्ययोजना बना ली जाये।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम की समीक्षा में छज्म्च् कार्यक्रम का डाटा की जानकारी दी गयी कि जनपद स्तर पर अल्प नोटिफिकेशन 62 प्रतिशत,गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम तथा एल्वेनडाजोल की गोली सत् प्रतिशत महिलाओं को प्रदान ना किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यो में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होने गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन जांच मंे भी कमी को गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित अधिकारी को कार्यो में सत्प्रतिशत सुधारने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का सतप्रशित रजिस्टेªशन किया जाय ताकि उनकी सही से देखभाल हो सकें। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि सतप्रतिशत प्रसव सरकारी अस्पतालों में कराने हेतु आशा कार्यकत्रियों को कडे निर्देश दिये जाय। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल को मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुये रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 में होम-आइसोलेशन भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी व समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिये कि सभी वरिष्ठ चिकित्सक होम आइसोलेशन का समय-समय पर निरीक्षण करे व गठित टीम द्वारा भी होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो की स्वास्थ्य की जानकारी ले व प्रत्येक दिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने आरटीपीसीआर लैब जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि सैम्पलिंग के कार्यो को निरंतर जारी रखे व सैम्पलिंग कार्य को बढाने का प्रयास करेे। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड-19 से संक्रमित मरीजो पर नजर रखे व उनसे सम्पर्क बनाये रखे ताकि उन्हे कोई भी परेशानी हो रही हो तो शीघ्र मरीज को आवश्यक ईलाज मिल सकें ताकि मृत्यु दर को रोका जा सकें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि प्रति दिन पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करते रहे। उन्होने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में सैम्पलिंग और बढाया जाय व सैम्पलिंग सेन्टरो को भी बढाया जाय। उन्होने कहा कि होम आइसोलेशन के दौरान जो दवाईया मरीज को उपलब्ध करायी जाती है यदि वे दवाईया उपलब्ध नही है तो अपने मुख्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें ताकि मरीजो को दवाईयों की कोई कमी न हो। जिलाधिकारी ने टीबी नोटिफिकेशन के आकडे कम होने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार का है जिसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नही की जायेगी। सम्बन्धित अधिकारी अपने कार्यो में सुधार लाये। उन्होने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के स्तर पर कोई लापरवाही सामने आई तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कर्यवाही अमल में लायी जायेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल ने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 संक्रमण से कुल अब तक 9284 पाॅजिटिव केस जिनमे से 8807 स्वस्थ हो चुके है व वर्तमान में 232 लोगों का ईलाज चल रहा है।
सीएमओ ने बताया कि 01 नवम्बर को सभी बूथों पर व 2 नवम्बर से 7 नवम्बर तक घर-घर जाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होने बताया जनपद में 259134 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिये जनपद मंे 1297 बूथ बनाये गये है साथ ही जनपद में 816 टीम गठित की गई है जिसमें 1108 आंगनबाडी वर्कर, 1334 आशा वर्कर, 163 एएनएम व 245 मेडिकल हैल्थ से सहयोग किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0एस0 पंचपाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी-डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 उदय शंकर, डा0 अविनाश खन्ना, डा0 आशुतोष पन्त, आदि उपस्थित।
————————————————-
योगेश मिश्रा उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023