जनपद को डेंगू एवं ड्रग्स की रोक-थाम को लेकर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ कलक्टेªट सभागार में समीक्षा बैठक

रूद्रपुर 24 सितम्बर- जनपद को डेंगू एवं ड्रग्स की रोक-थाम को लेकर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ कलक्टेªट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होने अब तक किये गये कार्यो की प्रगति रिपोर्ट लेते हुये कहा कि अधिकारी पूर्व में दिये गये निर्देशो के तहत कार्यो में तेजी लाये। उन्होने मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह को नगर में सफाई व्यवस्था एवं कीटनाशक दवाईयो का समय-समय पर छिडकाव करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि सम्बन्धित एनजीओ व विभाग समय-समय पर महिलाओ को सफाई के प्रति जागरूक करें। जिलाधिकारी द्वारा नशामुक्ति केन्द्र में अबतक किये गये कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होने रेडक्रंास के एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना एवं मुख्य नगर आयुक्त व मुख्य चिकित्साधिकारी को नशा मुक्ति केन्द्र में बाउंड्रीकरण, कक्षो की साफ-सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाओ को चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने एसीएमओ को प्रतिदिन कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि संवेदनशील स्थानो पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने शिक्षा अधिकारी को स्कूलो में साफ-साफाई का विशेष ध्यान रखने व समय-समय पर स्कूलो का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तय समय पर ही छात्र-छात्राओ को स्कूलो से छोडने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोई भी छात्र-छात्राएं स्कूल समय में अन्य स्थानो पर घुमते हुये नही दिखाई देने चाहिये।
बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी एके सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह,एसीएमओ अविनाश खन्ना,प्रदीप गोयल,सोनिया सहित स्वंय सेवी संस्थाओ के अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890