जनपद उधमसिंह नगर में (नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर) दिनांक-13 सितम्बर 2019 से आदर्श आचरण संहिता प्रभावी होकर परिणामों की घोषणा तक प्रभावी रहेगी।
रूद्रपुर 16 सितम्बर- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जनपद उधमसिंह नगर में (नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर) दिनांक-13 सितम्बर 2019 से आदर्श आचरण संहिता प्रभावी होकर परिणामों की घोषणा तक प्रभावी रहेगी।
– – – –
2- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया मा0 जिला न्यायधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के निर्देशों के क्रम में दिनांक-22 सितम्बर 2019 को प्रातः 11ः00 बजे से सांय 3ः00 बजे तक ए0एन0के0 इण्टर काॅलेज गूलरभोज गदरपुर उधमसिंह नगर तथा 29 सितम्बर 2019 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 3ः00 बजे तक राजकीय इण्टर काॅलेज बढ़ियोवाला जसपुर उधमसिंह नगर में बहुउद्ेशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया शिविर में स्वास्थय विभाग/मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊधमसिंह नगर के सहयोग से निःशुल्क ओ0पी0डी0 के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों एवं आम जनता को चिकित्सा सुविधा एवं दवाईयां उपलब्ध करायी जायेंगी तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पात्र व्यक्तियों के विकलांगता प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगें। उन्होने बताया विभागीय स्टाॅलों के माध्यम से विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की निःशुल्क प्रचार सामाग्री व फार्म आंवटित कर, पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण कर, विधवा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन, बौना पेंशन, आधार कार्ड आदि का लाभ दिलाया जायेगा और परिवार रजिस्टर की नकल एवं अन्य सुविधायें भी उपलब्ध कराई जायेगी। श्रम विभाग की ओर से निःशुल्क प्रचार सामग्री वितरित कर, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों/मजदूरों का पंजीकरण भी किया जायेगा।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890