• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

छात्र पुलिस कैडेट योजना के क्रियान्यवन हेतु स्कूल के छात्र-छात्राओ को सामाजिक रूप से कानून का पालन करने सम्बन्धी बैठक

प्रकाशित तिथि : 25/07/2019
IMG_2855a

रूद्रपुर 25 जुलाई- छात्र पुलिस कैडेट योजना के क्रियान्यवन हेतु स्कूल के छात्र-छात्राओ को सामाजिक रूप से कानून का पालन करने सम्बन्धी बैठक जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा इसके लिए जनपद के 06 विद्यालयो का चयन किया गया है जिसमे आदित्य नाथ झा राजकीय इन्टर कालेज, जीजीआईसी फाजलपुर महरौला, जीआईसी बागवाला रूद्रपुर, जीआईसी पंतनगर, जीआईसी दिनेशपुर व जीआईसी किच्छा को सम्मिलत किया गया है। उन्होने कहा इसमे स्कूली छात्र-छात्राओ को सामाजिक रूप से कानून का पालन करने वाला जिम्मेदार नागरिक बनाते हुए उसमे सामाजिक दायित्व, सेवा भावना, सद्भाव को बढावा देना मुख्य उद्देश्य है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने बताया इन चुने हुए विद्यालयो से कक्षा-08 के 25-25 छात्र-छात्राओ को चुना जायेगा। उन्हे विद्यालय मे ही मास्टर ट्रेनरो द्वारा विभिन्न क्षेत्रो की ट्रेनिग दी जायेगी। उन्होने कहा चुने हुए विद्यार्थियो की एक यूनिफार्म बनाई जायेगी ताकि बच्चो को उनकी पहचान मिल सके। उन्होने कहा एनसीसी की तर्ज पर ही इन्हे तैयार किया जायेगा। उन्होने कहा यह योजना सर्वप्रथम केरला मे प्रारम्भ की गई थी, इसके अच्छे परिणाम आने पर इसे उत्तराखण्ड मे भी शुरू किया जा रहा है। उन्होने कहा 26 जनवरी व 15 अगस्त को इनकी भी परेड का आयोजन किया जायेगा। उन्होने प्रधानाध्यापको से कहा जो बच्चे स्वतः अन्र्तमन से इसमे कार्य करना चाहते है, उन्ही का चयन किया जाए ताकि वे सोसाईटी के लिए अच्छा कार्य करते हुए एक माॅडल के रूप मे विकसित हो सके।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, शिक्षा अधिकारी एके सिंह, सीओ महेश चन्द्र विंजोला, प्रधानाचार्य वीएस यादव, एचके सिंह, कुलदीप कुमार सहित अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।