बंद करे

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आज जवाहर लाल नेहुरू जिला चिकित्सालय रूद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से विभिन्न विभाग के अधिकारियो/कर्मचारियो के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया

प्रकाशित तिथि : 09/04/2020
IMG-20200408-WAv

रूद्रपुर 08 अप्रैल,2020- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आज जवाहर लाल नेहुरू जिला चिकित्सालय रूद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से विभिन्न विभाग के अधिकारियो/कर्मचारियो के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अविनाश खन्ना द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से कार्यालय परिसरो, सार्वजनिक स्थानों तथा क्वारंटाइन सेन्टरो में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाय। डा0 खन्ना ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु विभिन्न सार्वजनिक स्थानो तथा कार्यालयो में दवा का छिडकाव नियमित किया जाय। उन्होने कहा कोरोना से बचाव के लिये जागरूकता व सोशल डिस्टेंस का होना जरूरी है। उन्होने कहा सभी लोग मास्क का प्रयोग करते हुये अपने हाथो को हमेशा साबुन से साथ रखे व सेनेटाइजर का प्रयोग करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत, पीआरडी, नगर स्वास्थ अधिकारी एवं विभिन्न नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com