• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कैम्प कार्यालय में की गई

प्रकाशित तिथि : 17/03/2020
IMG_1496v

रूद्रपुर 17 मार्च,2020- ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कैम्प कार्यालय में की गई। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा राज्य सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसको धरातल पर उतारने के लिये युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जाय ताकि जनपद में अन्तराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट स्थापित हो सके। उन्होने कहा पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की भूमि लेने के लिये व अन्य सुझाओं के सम्बन्ध में एक बैठक शीघ्र ही पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ आयोजित की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, निदेशक एयरपोर्ट एसके सिंह, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– – –

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,