• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

ग्राम पंचायत फिरोजपुर विकास खण्ड रूद्रपुर के मतपत्र निर्गत किये गये

प्रकाशित तिथि : 11/10/2019

रूद्रपुर 09 अक्टूबर- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया है कि ग्राम पंचायत फिरोजपुर विकास खण्ड रूद्रपुर के मतदान स्थल संख्या-121 रा0प्रा0वि0 अलीनगर क0सं0-02 में सदस्य ग्राम पंचायत पद हेतु वार्ड संख्या-04 एवं वार्ड संख्या-05 में त्रुटीवश वार्ड सं0-04 के मतदाताओ को वार्ड सं0-05 के मतपत्र निर्गत किये गये। इसके साथ ही विकास खण्ड गदरपुर के ग्राम पंचायत कूल्हा के मतदान स्थल सं0-114,रा.उ.वि.कूल्हा के क0स0-03 में सदस्य ग्राम पंचायत पद हेतु वार्ड नं0-09 हेतु त्रुटीवश मतदान दल द्वारा मत पत्रो को प्राप्त नही किये जाने के कारण निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वि़तीय चरण में 11 अक्टूबर 2019 को प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक पुनर्मतदान कराये जाने है।

– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890