बंद करे

खनन पट्टा हेतु आशय पत्र दिनांक 30 जून,2020 तक स्वीकृत किये जायेगें

प्रकाशित तिथि : 27/05/2020

रूद्रपुर 23 मई,2020- उत्तराखण्ड शासन ने उप खनिज (बालू, बजरी, बोल्डर) चयन चुगान निति 2016 में संसोधन करते हुये नदी तट से लगी निजि नाप भूमि में उप खनिज बालू, बजरी एवं बोल्डर के चुगान हेतु सम्बन्धित भू स्वामी के पक्ष मंे उनके द्वारा आवेदन किये जाने पर 05 वर्ष की अवधि हेतु चुगान/खनन पट्टा हेतु आशय पत्र    (Letter of Intent) तथा चुगान/खनन पट्टा स्वीकृति का प्राधिकार जिलाधिकारी को प्रदान किया गया है। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया है कि भूमि हेतु/खनन पट्टा का आवंटन सम्बन्धित भू स्वामी के पक्ष में किये जाने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र एमएम-1 में आमंत्रीत किये जायेगें। उन्होने बताया कि नदी तल से लगी निजि नाप भूमि में उप खनिज बालू, बजरी एवं बोल्डर के चुगान हेतु चुगान/खनन पट्टा हेतु भू स्वामी ही चुगान/खनन पट्टा आवंटन/स्वीकृत हेतु पात्र होगें। जिसके लिये एमएम-1 निर्धारित प्रपत्र में 10 जून,2020 तक जिला कार्यालय में जमा किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त प्रपत्र जिला कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उन्होने कहा कि उक्त कार्य हेतु जिला कार्यालय कक्ष संख्या-115 में सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है। जो प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को प्रातः 9.30 से 01.30 तक खुला रहेगा। जिसमे निम्न अधिकारी व कर्मचारी तैनात किये गये है, डा0 अमित गौरव उपनिदेशक/भू-वैज्ञानिक उधमसिंह नगर मोबाईल नम्बर 94115367861 है, महेन्द्र सिंह बिष्ट तहसीलदार किच्छा मोबाईल नम्बर-99275450451 एवं देवेन्द्र सिंह बिष्ट सहायक भू- लेख अधिकारी उधमसिंह नगर मोबाईल नम्बर 86302842551 है। उन्होने बताया कि चुगान/खनन पट्टा स्वीकृत हेतु ईआईए नोटिफिकेशन, 2006 के अन्तर्गत पर्यावरणीय अनुमति प्रदान किये जाने हेतु आशय पत्र (Letter of Intent) दिनांक 30 जून,2020 तक स्वीकृत किये जायेगें।
– – –

अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com