बंद करे

कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा जरूरतमंदो को राशन पहुंचाने के लिए जनपद मे जिला प्रशासन व स्वयंसेवी संगठनो, व्यक्तियो द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है

प्रकाशित तिथि : 11/05/2020

रूद्रपुर 08 मई- कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा जरूरतमंदो को राशन पहुंचाने के लिए जनपद मे जिला प्रशासन व स्वयंसेवी संगठनो, व्यक्तियो द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम मे बजाज आॅटो लिमिटेड के सीएसआर अन्तर्गत जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था के माध्यम से जनपद की तहसीलों हेतु 140 लाख की लागत से 20 हजार राशन किट लाॅकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद ग्रामीण एवं शहरी परिवारो को वितरित किये गये। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया मुख्यमंत्री राहत कोष के अन्तर्गत जनपद मे अभी तक 70 हजार से अधिक ड्राई राशन किटो का वितरण उप जिलाधिकारियो के माध्यम से कराया जा चुका है। जिलाधिकारी ने बताया भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न राहत योजनाए प्रारम्भ की गई है जिसका लाभ प्रभावित व्यक्तियो तक पहंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया बजाज समूह समय-समय पर सामाजिक दायित्वो एवं उद्देश्यो के तहत निरन्तर सहयोग करता आया है। जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्थान के चेयरमेन सीपी त्रिपाठी द्वारा 20 हजार राशन किट उपलब्ध कराये गये। इन राशन किटो को उप जिलाधिकारी सितारगंज में 3500, खटीमा मे 2500, जसपुर मे 1000, काशीपुर में 1000, बाजपुर में 500, गदरपुर में 500, किच्छा में 1000, रूद्रपुर में 1000, नगर निगम काशीपुर में 4000 तथा नगर निगम रूद्रपुर मे 5000 किट उपलब्ध कराकर वितरित कराये गये।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।

फ़ोन-05944-250890