कोरोना संक्रमण को रोकने लिये व आम जन मानस में विश्वास जगाने के लिये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कलक्टेªट सभागार में पे्रस काॅनफ्रेंस का आयोजन किया गया

रूद्रपुर 21 मार्च- कोरोना संक्रमण को रोकने लिये व आम जन मानस में विश्वास जगाने के लिये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कलक्टेªट सभागार में पे्रस काॅनफ्रेंस का आयोजन किया गया। उन्होने कहा इस आपदा से निपटने के लिये मीडिया का एक अहम रोल है। मीडिया अपने समाचार पत्रांे व चैनलो के माध्यम से जानकारी देते हुये लोगों को इस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करें। उन्होने कहा इसके बचाव के लिये क्या करें व क्या न करें इसके बारे में भी जानकारी आम जन तक पहुंचाये। जिलाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये अब तक जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियो के बारे में भी जानकारी दी। उन्होने कहा सभी सरकारी चिकित्सालयों में ओपीडी सुचारू रूप से चलाई जा रही है। उन्होने कहा इस संक्रमण को रोकने के लिये सभी प्राइवेट चिकित्सक व व्यापार मण्डल भी सहयोग देने के लिये तैयार है। उन्होने कहा लोगो को उचित दामो पर मास्क व सैनेटाईजर मिले इसके लिये छापेमारी भी कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया यदि स्थिति और गम्भीर होती है तो लोगों को जिला प्रशासन व व्यापार मण्डल के सहयोग से रोज मर्रा की चीजे निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने बताया होम क्वारंटीन सुविधा के लिये जनपद के हास्टल व अन्य स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। उन्होने कहा आवश्यकता पडने पर इसके लिये होटलो का भी अधिग्रहण किया जायेगा। उन्होने कहा समाज में भ्रांतियां न फैले इसका भी पूरा ध्यान रखा जाय।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह ने कहा 22 मार्च को मा0 प्रधानमंत्री जी के आह्वान को सफल बनाने के लिये आवश्यक सेवाओ के अलावा अन्य लोग प्रातः 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक अपने घरो पर ही रहे। उन्होने कहा यह जनता कफ्र्यू जनता के द्वारा जनता के लिये ही संक्रमण से बचाव के लिये किया जा रहा है। उन्होेने कहा इससे यह भी आभास होगा कि हमारे पास कितना मनोबल व धैर्य है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल सहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।