• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

कोरोना वायरस की संक्रमण बीमारी के रोक थाम हेतु आयोजक समिति द्वारा मेला एवं भण्डारा निरस्त किया

प्रकाशित तिथि : 18/03/2020

रूद्रपुर 18 मार्च,2020- श्री अटरिया देवी बैष्णों धर्म सभा (रजि0) किच्छा रोड रम्पुरा, जगतपुरा में अटरिया मेले का आयोजन 01 अपे्रल,2020 से 21 अपे्रल 2020 तक किया जाना था। मंदिर समिति के सचिव प्रबन्धक पं0 पंकज गौड व अध्यक्ष माता पुष्पा देवी ने बताया इस आयोजन को देश भर में कोरोना वायरस की संक्रमण बीमारी के रोक थाम हेतु आयोजक समिति द्वारा मेला एवं भण्डारा निरस्त किया गया है। यह निर्णय सर्व सहमति से किया गया है।
– – –
2- कोरोना वासरस के संक्रमण को देखते हुये मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया जनपद में होने वाले सभी मेलो के आयोजन में तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। उन्होने बताया इस वर्ष आयोजित होने वाले अटरिया मेले पर भी देश में बढ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये रोक लगाई गयी है। उन्होने कहा सभी लोग कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहे। एडवाईजरी के अनुसार क्या करे क्या न करे पर अमल करें। उन्होने कहा किसी भी स्थान पर अधिक लोग जमा न होय। उन्होने कहा सभी लोग सैनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करें। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारी निकायों को निर्देश दिये है कि वे सोडियम हाइपो क्लोराईड दवा का छिडकाव करते हुये अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई रखे।
उन्होने जनपद के सभी धर्म गुरूओं से अपील करते हुये कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये सभी धार्मिक स्थलो पर आवाजाही कम करें।

– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com