बंद करे

कृृषक बन्धुओं की समस्याओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक

प्रकाशित तिथि : 16/08/2019
IMG_3395v

रूद्रपुर 16 अगस्त 2019- अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आज जनपद के कृृषक बन्धुओं की समस्याओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियो का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिये।
वही किसानो ने कृृषक बन्धुओ की प्रति माह बैठक करने की मांग,बेमौसमी धान की खेती न करने पर सहमति,तहसीलो में चकबन्दी, राष्ट्रीय राजमार्ग-74 की शीघ्र पूर्ण निर्माण,भूरारानी से छत्तरपुर मार्ग मानको के अनुरूप निर्माण न होना,सिचाई हेतु पानी की आपूर्ति समय पर न होना,ग्रामीण क्षेत्रों में नहरो की हालत खराब,किसानो की उपज का समर्थन मूल्य मण्डी,सहकारिता व बाजार में एक ही मूल्य होने की मांग,उन्नत किस्म के गन्ने के बीज पर पीएम किसान योजना के अन्तर्गत अनुदान की मांग,चीनी मिलो द्वारा किसानो का गन्ने का भूगतान समय पर न होना,कृृषि भूमि नियमितिकरण में हो रही देरी,बजार में नकली,दूध पर रोक लगाने आदि समस्याएं कृृषको द्वारा बैठक में रखी। एडीएम ने सम्बन्धित विभाग को कृृषक बन्धुओ की आगामी माह के प्रथम सप्ताह में बैठक आयोजित करने के  निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बैठक की सूचना ब्लाक स्तर व जिला स्तर के किसानो व विभिन्न कृृषक संगठनों को व्हाट््सप ग्रुप बनाकर अवगत कराये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो से आगामी बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ ससमय स्वंय प्रतिभाग करने को निर्देश दिये।
राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के कई जगहो पर कार्य अपूर्ण होने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। भूरारानी से छत्तरपुर सडक मार्ग को ठीक करने के भी निर्देश दिये। किसानो को समय पर सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने व क्षतिग्रस्त नहरों को दुरूस्त करने के भी निर्देश समबन्धित अधिकारी को दिये। अपर जिलाधिकारी ने मण्डी समिति सचिव पारितोष वर्मा को मण्डी समिति परिसर में कृृषको द्वार उत्पादित फसलों की उचित रख रखाव हेतु स्थान सुरक्षित करने को कहा। उन्होने कहा कि किसानो को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिये जिसके लिये वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होने मण्डी परिसर में सीसी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिये। किसानो का बकाया गन्ना मूल्य शीघ्र भूगतान करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये। नकली दूध की रोक-थाम के लिये अपर जिलाधिकारी ने डेरी निदेशक को समय-समय पर आवश्यक कार्यवाही करने  के निर्देश दिये। उन्होने दुग्ध उत्पादको का जो भी बकाया धनराशि है उसकी अति शीघ्र अपने निदेशालय स्तर पर वार्ता करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में कृृषक राजेन्द्र सिंह मक्कड,श्याम चन्द कम्बोज,गुरदयाल सिंह,अरूण कुमार शर्मा,सुभाष चैधरी,धर्म सिंह,सत्यम शर्मा,लक्ष्मण सिंह,विक्रमजीत सिंह,अमनदीप सिंह,तजिन्दर सिंह,जगदीश सिंह,गुरबजचन सिंह,चरण सिंह,परमजीत सिंह,के साथ ही भूमि संरक्षण अधिकारी अमित कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता,ईई सिचाई एससी रमोला,ईई लघु सिचाई विनय कुमार शर्मा,डा0पीएच नागपाल सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कृृषक उपस्थित थे।
– – –

अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890