• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

किशोर न्याय बोर्ड को सुदृृढीकरण करने को लेकर प्रगति कार्यो की समीक्षा बैठक

प्रकाशित तिथि : 25/07/2019
IMG_2850v

रूद्रपुर, 25 जुलाई- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला प्रोवेशन अधिकारी व जनपद में संचालित हो रहे एनजीओ के सदस्यो के साथ किशोर न्याय बोर्ड को सुदृृढीकरण करने को लेकर प्रगति कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्षा द्वारा विभाग की गतिविधियों,अब तक किये गये कार्यो व किशोर न्याय व्यवस्था में सुधार से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने कडी फटकार लगायी। उन्होने जिला प्रोबेशन अधिकारी को आगामी बैठक में किशोर न्याय बोर्ड से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करने को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि किशोर न्याय भवन जो नया बनाया जाना है उसकी कार्यदायी संस्था से बैठक करायी जाय ताकि किशोर न्याय भवन के निर्माण कार्यो को शीघ्र प्रारम्भ किया जाय। किशोर न्याय भवन की व्यवस्थाओं को ठीक करने हेतु अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा भविष्य में जो भी कार्य किये जायेगें वह पूर्ण रूप से पारदर्शि व गुणवत्तायुक्त होनी चाहिये। जिलाधिकारी ने किशोर न्याय बोर्ड के अन्तर्गत अब तक किये गये कार्यो की जांच हेतु एसडीएम व जिला कार्यक्रम अधिकारी को नामित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित को समीक्षा कर एक माह के अन्दर जांच आख्या प्रस्तुत करेने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये है कि जो भी एनजीओ किशोर न्याय बोर्ड के तहत कार्य कर रहे है क्या वे दिये गये कार्यो के अनुरूप कार्य कर रहे है या नही का व्यौरा भी उपलब्ध कराये। उन्होने जिला प्रोवेशन अधिकारी को एनजीओ का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड विनोद चन्द्र दीक्षित,विमलेश तागरा,सतीश कुमार,संदीप थापा,पुष्पा काण्डपाल,राजेन्द्र प्रसाद पाण्डे सहित विभागीय अधिकारी व एनजीओ के सदस्य उपस्थित थे।
– – – –

अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।