बंद करे

एस्पिरेशनल (आकांक्षात्मक) जिलो में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व आयुक्त कुमांऊ मण्डल राजीव रौतेला द्वारा की गई

प्रकाशित तिथि : 28/02/2020
IMG_1146v

रूद्रपुर 28 फरवरी 2020- जनपद उधमसिंह नगर व हरिद्वार का भारत के 115 एस्पिरेशनल (आकांक्षात्मक) जिलो में चयन किया गया है। एस्पिरेशनल (आकांक्षात्मक) जिलो में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व आयुक्त कुमांऊ मण्डल राजीव रौतेला द्वारा की गई। मुख्य सचिव द्वारा अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होने कहा यह भारत सरकार की महत्वकाक्षी योजना है इसका संचालन नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है। उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य,पेयजल,विद्युतिकरण,कृषि,स्कील डबलपमैन्ट आदि मे सुधार लाने हेतु जो पैरामीटर तय किये गये है उन्ही के अनुसार कार्य करतें हुये इन कार्यो में प्रगति लाये। उन्होने जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल को निर्देश देते हुये कहा कि इसके अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की लगातार समीक्षा की जाय ताकि इसके अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की गति बढाई जा सकें। उन्होने कहा इसके लिये अधिकारियो द्वारा जो भी आकडे लिये जा रहे है वह सही होने चाहिये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा जनपद में गर्भवती महिलाओं की संख्या व गर्भवती महिलाएं प्रसव कहा करा रही है उसका लेखा-जोखा होना चाहिये।
मण्डलायुक्त ने वीडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से एस्पिरेशनल (आकांक्षात्मक) से जुडे विभागों के अधिकारियो व कर्मचारियों की समय-समय पर कार्यशाला कराने के भी निर्देश दिये। उन्होनेे कहा इसके अन्तर्गत जो भी कार्य किये जा रहे है उसकी फीडिंग व माॅनिट्रिगं हेतु विकास भवन में एक कर्मचारी को नियुक्त किया जाय। उन्होने कहा जनपद में सभी गर्भवती महिलाओं का डाटा अपडेट होना चाहिये।
जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा एस्पिरेशनल (आकांक्षात्मक) के अन्तर्गत जनपद में किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी। जिलाधिकारी ने कहा जनपद में विद्यालयो को विलिनिकरण किया जाने का कार्य किया जा रहा है। सभी विद्यालय के विलिनिकरण के बाद शिक्षा के क्षेत्र में और अच्छे गुणात्मक सुधार आयेगें।
वीडियों कांफ्रेन्स में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, जिला उद्यान अधिकारी डीसी तिवारी, मख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह निगर।
फ़ोन -05944-250890