• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का अयोजन

प्रकाशित तिथि : 24/01/2020

रूद्रपुर 24 जनवरी- जिला सेवायोजन कार्यालय ऊधमसिंह नगर द्वारा दिनांक-25 जनवरी 2020 को प्रातः10ः00 बजे से जनपद के टैगोर नगर स्टेडियम शक्तिफार्म में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का अयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मा0 मंत्री वन एवम् वन्य जीव पर्यावरण, श्रम सेवायोजन कौशल विकास प्रशिक्षण आयुष एवं आयुष शिक्षा उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 हरक सिंह रावत व क्षेत्रीय विधायक सितारगंज मा0 सौरभ बहुगुणा भी उपस्थित रहेंगे।
– – – –
2- प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मा0 मंत्री वन एवम् वन्य जीव पर्यावरण, श्रम सेवायोजन कौशल विकास प्रशिक्षण आयुष एवं आयुष शिक्षा उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 हरक सिंह रावत 25 जनवरी को 2ः00 बजे टैगोर नगर स्टेडियम शक्तिफार्म में मेघा जाॅब फेयर में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। मंत्री जी सांय 4ः00 बजे सितारगंज से सर्किट हाउस अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890