बंद करे

उत्तराखण्ड सरकार के विशेष प्रयासो से कुमांयू मण्डल के कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण फंसे 1200 यात्रियो को सूरत, गुजरात से लेकर एक विशेष ट्रेन सोमवार देर रात काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहंुची

प्रकाशित तिथि : 15/05/2020
IMG-20200512-WA0146v

रूद्रपुर 12 मई- उत्तराखण्ड सरकार के विशेष प्रयासो से कुमांयू मण्डल के कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण फंसे 1200 यात्रियो को सूरत, गुजरात से लेकर एक विशेष ट्रेन सोमवार देर रात काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहंुची। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने बताया जिसमे जनपद के 37 यात्रियो को कल देर रात राधास्वामी सत्संग व्यास मे लाया गया जहां पर स्वास्थ्य विभाग  की टीम द्वारा यात्रियो की थर्मल स्कैनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही भोजन, पानी आदि की भी व्यवस्था की गई। पहुंचे यात्रियो द्वारा उत्तराखण्ड सरकार की भूरी-भूरी प्रसंशा कर इस कार्य को सराहनीय कार्य बताया। उन्होने कहा सरकार के प्रयासो से ही आज हम अपने घर पहुंच पाये है। इन यात्रियो को बसो द्वारा इनके गन्तव्य तक भेजा गया तथा 14 दिन होम क्वारंटीन करने को कहा गया। अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 अविनाश खन्ना द्वारा बताया गया 37 लोगो मे रेंडम टैस्टिग के अन्तर्गत 05 लोगो को चिकित्सालयो मे आईसोलेट किया गया है जिसमे 02 काशीपुर, 01 जसपुर, 01 सितारगंज व 01 खटीमा चिकित्सालय मे आईसोलेट किया गया है। 27 लोगो को खटीमा, 03 लोगो को शक्तिफार्म व 02 लोगो को शांतिपुरी मे अपने-अपने घरो तक भेजा गया है।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com