• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक बैठक आयोजित हुई

प्रकाशित तिथि : 09/01/2020
IMG_6951v

रूद्रपुर 09 जनवरी- उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह की अध्यक्षता में ऐ0पी0जे0 कलाम अब्दुल सभागार में अल्पसंख्यक से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मा0 उपाध्यक्ष द्वारा अल्पसंख्यको से जुड़ी उत्तराखण्ड में अल्पसंख्यको के कल्याणार्थ संचालित राज्यपोषित एवं केन्द्रपोषित योजनाओं को लाभार्थी तक पहुचाने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि विभाग योजनाओं का प्रचार-प्रसार वृहद रूप से करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होने कहा कि संबन्धित विभाग अल्पसंख्यकों की अनदेखी न करें उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग कृषि से जुड़ा हुआ व्यक्ति है जो देश के विकास में एक अहम भूमिका निभाता है। उन्होने लीड बैंक के अधिकारी को स्वरोजगार योजना के तहत दिये जाने वाले ऋणों को सरलीकरण व संबन्धित विभागों से समन्वय कर लाभार्थियों द्वारा दिये गये आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें। मा0 उपाध्यक्ष द्वारा राईस मिलों में कच्ची आड़त धान की बिक्री के दोरान गड़बड़ी की शिकायत पर उन्होने अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान ने अल्पसंख्यक से जुड़े विभागों के अधिकारियों को मा0 उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने को कहा उन्होने कहा कि आगामी माह में मा0 आयोग की बैठक में सभी अधिकारी अपने विभाग से संबन्धित सही-सही आंकड़े प्रस्तुत करें।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवन्त सिंह ने बताया है कि उत्तराखण्ड में 2011 की जनगणना के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय की कुल जनसंख्या 17.05 लाख है जो कि 16.90 प्रतिशत है जबकि उधमसिंह नगर में कुल जनसंख्या 16.49 लाख है वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय की कुल जनसंख्या 5,42,342 है जो कि 32.89 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा अल्पसंख्यको के कल्याण हेतु मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना, संतक केशर सिंह स्मृति सहायता कोष योजना, अल्पसंख्यक विकास निधि योजना, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में विकास संबन्धि योजना, कब्रिस्तान के चारदीवारी योजना, मदरसों के अधुनिकीकरण की योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री हुनर योजना, राष्ट्रीय निगम द्वारा संचालित टर्म लोन योजना, राष्ट्रीय संचालित निगम द्वारा शिक्षा ऋण योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ दिया जाता है।
बैठक में सरदार हरपाल सिंह, सरदार राम सिंह, रियाज, अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्दर पिंचा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0सी0 आर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगनयाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी एम0डी0 गौतम, अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारती, सैनिक कल्याण अधिकारी पिताम्बर दत्त, ए0सी0एम0ओ0 अविनाश खन्ना आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890