बंद करे

इच्छुक एवं पात्र शिल्पियो को प्रशिक्षण

प्रकाशित तिथि : 26/09/2019

रूद्रपुर 26 सितम्बर- जिला प्रबन्धक उत्तराखण्ड बहुउद््देशीय वित्त एवं विकास निगम द्वारा अवगत कराया गया है कि अनुसूचित जाति/जन जाति के परम्परागत शिल्पों के आधुनिकीकरण एवं संबर्द्धन हेतु इच्छुक एवं पात्र शिल्पियो को प्रशिक्षण दिया जाना है। उन्होने प्रतिष्ठित एवं इच्छुक स्वंय सेवी संस्थाओं से कहा है कि यदि वे शिल्पी ग्राम योजना के अन्तर्गत पात्र शिल्पियों को प्रशिक्षण देना चाहते है तो वे अपना पूर्ण प्रस्ताव विगत तीन वर्षो की आडिट रिपोर्ट के साथ 28 सितम्बर तक उपरोक्त कार्यालय विकास भवन के कक्ष सं0-215 में जमा कर सकते है व विस्तृृत जानकारी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया है कि संस्था का चयन जिला स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890