बंद करे

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शिता, शान्तिपूर्ण व त्रुटिरहित सम्पन्न कराने के उद्देय से व्यय लेखा अनुवीक्षण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किया गया

प्रकाशित तिथि : 17/12/2021
dyh

रूद्रपुर 16 दिसम्बर 2021 (सू.वि.)- आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शिता, शान्तिपूर्ण व त्रुटिरहित सम्पन्न कराने के उद्देय से व्यय लेखा अनुवीक्षण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा अवैध मौद्रिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए  जिले की फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम को गहन प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने कहा कि जिस अधिकारी/कर्मचारी को जो दायित्व दिये गये है उसका निर्वाहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान यदि किसी के भी मन में कोई संसय हो या कोई बात समझ में नही आ रही हो तो वे निसंकोच प्रशिक्षकों से पूछ कर सभी प्रकार के संदेह को दूर कर लें ताकि कार्यों के दौरान किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो।
प्रशिक्षकों ने वीएसटी, एसएफटी एवं एसएसटी के पदाधिकारियों को बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार पर खर्चों, रिश्वत के मदों का नकद या वस्तु के रूप में वितरण, मतदाता को प्रलोभन देने के लिए संदेहास्पद वस्तुओं, असामाजिक तत्वों इत्यादि की गतिविधि पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के साथ ही किसी भी स्रोत से सूचना या शिकायत प्राप्त होती है तो उस सूचना या शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही वीडियोग्राफर एवं पंचनामा के कागजात हमेशा अपने साथ रखेंगे। अगर शिकायत प्राप्त होने पर आधे घंटे के अन्दर नहीं पहुँच पाने की स्थिति में तब तक स्थानीय थाना प्रभारी को शिकायतों की जानकारी दे दी जाए।
उन्होंने बताया कि स्थैतिक निगरानी दल को निर्धारित चेक पोस्ट स्थल पर स्थैतिक निगरानी दल के दण्डाधिकारी की उपस्थिति में जाँच की जाएगी। स्थैतिक दल अपने क्षेत्र में रिश्वत की वस्तुओं या भारी मात्रा में नकदी, आग्नेयास्त्र, असामाजिक तत्वों इत्यादि पर नजर रखेंगे तथा जाँच की सम्पूर्ण प्रक्रिया का वीडियो बनाएंगे। उन्होने कहा कि चुनाव में एक निर्धारित राशि खर्च किए जाने का प्रावधान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। कोई भी उम्मीदवार निर्धारित राशि से अधिक खर्च नहीं करे, इस पर नजर रखना है। एफएसटी और एसएसटी द्वारा नियमित वाहन चेकिग किया जाएगा, ताकि अवैध धन, शराब आदि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए एक जगह से दूसरे जगह तक नहीं जा सके। किसी भी प्रकार का अवैध राशि, शराब, हथियार आदि बरामद होने पर तुरंत इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारी को देंगे। अनावश्यक किसी नागरिक को परेशान नहीं किया जाए। वीडियो सर्विलांस टीम किसी भी रैली, डोर ट डोर कैंपेन आदि का नियमित वीडियो रिकार्डिंग करेगी और उसकी रिपोर्ट भेजेगी। वीडियो व्यूविंग टीम उस वीडियो को देख कर रिपोर्ट तैयार करेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी डॉ0 ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह, मुख्य कोषाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला, कोषाधिकारी जुवक मोहन सक्सेना, जिला ऑडिट अधिकारी तरूण पाण्डे, सहायक कोषाधिकारी नवीन पाण्डे आदि उपस्थित थे।

——————————————–
अहमद नदीम, अपर जिला सूचना अधिकारी मो0न0-7055007023

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com