बंद करे

आगामी मानसून सत्र को देखते हुए तैयारियों के सम्बन्ध मे

प्रकाशित तिथि : 30/05/2019
DSCN0944v

रूद्रपुर, 28 मई- आगामी मानसून सत्र को देखते हुए पूर्व मे की गई तैयारियों के सम्बन्ध मे मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा आज प्रदेश के सभी जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व सम्बन्धित अधिकारियो के साथ विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। जनपदवार समीक्षा करते हुए उन्होने मानसून के आगमन से पूर्व आपदा बचाव से संबंधित सभी उपकरणों की खरीद प्रक्रिया को पूर्ण करने तथा खरीदे गये उपकरणों का लगातार अभ्यास कराने को कहा। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दैवीय आपदा से सम्बन्धित कोई भी अप्रिय घटना घटित होने पर त्वरित गति से बचाव कार्य शुरू करें और रेस्पोंस टाईम को कम से कम करें तथा संचार सुविधाओं को दुरस्त रखें। उन्होने कहा संचार व्यवस्थाओ को दुरूस्त रखने के लिए समय-समय पर टेलीकाम आपरेटरो की बैठक ले ताकि आपदा के समय सभी टावर सक्रिय रह सके। उन्होने कहा आपदा प्रभावित क्षेत्रो मे वाॅकी-टाॅकी व सैटेलाईट फोन की व्यवस्था भी की जाए। उन्होने कहा सूचनाओ के आदान-प्रदान हेतु सभी अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर एक दूसरे के नम्बर अवश्य ले ताकि आपदा प्रभावित क्षेत्रो मे शीघ्र राहत कार्य चलाये जा सके। उन्होने कहा आपदा प्रभावित क्षेत्रो को चिन्हित करते हुए वहां अस्थाई हैलीपेड हेतु भी जगह चिन्हित की जाए। उन्होने कहा बाढ चैकियो को चिन्हित कर समय से स्थापित कर लिया जाए। उन्होने कहा बाढ चैकियो मे सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त होनी चाहिए। इस अवसर पर सभी जिलाधिकारियो को सचिव आपदा प्रबन्धन अमित नेगी द्वारा भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया जनपद का आपदा प्र्रबन्धन प्लान बना लिया गया है। उन्होने बताया सभी उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियो व सिचाई विभाग के अधिकारियो को स्थापित होने वाली बाढ चैकियो का संयुक्त निरीक्षण कर उनके फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा जिन नदियो से बाढ की सम्भावना लग रही है उनमे रिवर ट्रेनिंग का कार्य भी प्रारम्भ करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया सभी नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतो के अधि0 अधिकारियो को अपने क्षेत्र मे पडने वाले नालो की सफाई करने के भी निर्देश दे दिये गये है।
विडियो कान्फ्रेंस मंे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, ओसी कलेक्ट्रेट एनएस नबियाल, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना, एसडीएम निर्मला बिष्ट, मनीष बिष्ट, विवेक प्रकाश, एपी बाजपेयी सहित लोनिवि, जल संस्थान, विद्युत, पूर्ति विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,