बंद करे

अल्पसंख्यकों के हितार्थ/कल्याणार्थ योजनाओं एवं समस्याओं के संबंध में जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम का आयोजन

प्रकाशित तिथि : 03/01/2020

रूद्रपुर 03 जनवरी- प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मा0 उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग सरदार इकबाल सिंह दिनांक 09 जनवरी 2020 को प्रातः 11ः05 बजे से 1ः00 बजे तक मुख्यालय रूद्रपुर में स्थित सभागार में अल्पसंख्यक समुदाय के जन-सामान्य को अल्पसंख्यकों के हितार्थ/कल्याणार्थ योजनाओं एवं समस्याओं के संबंध में जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम का आयोजन व जनपदीय स्तर के विभागीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श तथा 2ः00 बजे से 3ः00 बजे तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं में कार्यदायी संस्थाओं के साथ समीक्षा कर अपरान्ह 3ः05 बजे सितारगंज के लिए प्रस्थान करेगें।

– – – –
2- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 शैलजा भट्ट न बताया 19 जनवरी 2020 से 25 जनवरी 2020 तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान एवं 06 जनवरी 2020 को मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दोनो अभियानों के सफल संचालन हेतु दिनांक 04 जनवरी 2020 को अपरान्ह 11ः00 बजे ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जायेगी।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890