बंद करे

अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में वन भूमि हस्तान्तरण की बैठक अयोजित की गयी

प्रकाशित तिथि : 25/02/2021
WhatsApp Image 2021-

रूद्रपुर 25 फरवरी,2021- अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में वन भूमि हस्तान्तरण की बैठक अयोजित की गयी। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वन विभाग को लम्बित धनराशि का भुगतान 1 सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें। उन्होने वन विभाग एवं लोनिवि को निर्देशित कि बाजपुर-कालाढुंगी-नैनीताल मार्ग का संयुक्त निरीक्षण रूप से निरीक्षण करें। उन्होने अधिशासी अधिकारी जसपुर को निर्देशित किया कि कूड़ा निस्तारण हेतु चयनित भूमि के सम्बन्ध में प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारी को पत्रालेख किया जाऐ। उन्होने हरिपुरा जलाशय में बसे ग्रामवासियों को वनभूमि हस्तान्तरण के सम्बन्ध में वन विभाग एवं सिचाई विभाग को पुनः परीक्षण हेतु निर्देश दिए।
उपप्रबन्धक एनएचएआई रूद्रपुर ने अवगत कराया कि जो वन भूमि हस्तानान्तरण होनी थी वह विधिवत रूप से प्राप्त हो गई है जिस पर सड़क निर्माण का कार्य गतिमान है।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, प्रक्षेत्र अधीक्षक बीपी श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी मनोज दास, डीएसडब्लूओ केके गुसांई, जिला क्रीड़ाधिकारी रशिका सिद्दकी, एसडीओ वन विभाग डीएस मर्तोलिया, ईओ आरपी बैन्जवाल, फईम खाँ, धर्मेन्द्र शर्मा, उपप्रबन्धक एनएचएआई मीनू, आदि उपस्थित थे।
——————-

योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
के एल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com