विधानसभा सामान्य निर्वाचन को समयबद्धता, पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने हेतु शुक्रवार को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र में मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण दिया गया
रूद्रपुर 14 जनवरी,2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन को समयबद्धता, पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने हेतु शुक्रवार को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र में मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह तथा प्रशिक्षक आरपी जोशी ने कहा कि ईवीएम संचालित करने का जितना अच्छा प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर लेंगे, उतने ही अच्छे ढंग से पीठासीन अधिकारियों व अन्य निर्वाचन में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर सकेंगे। उन्होने कहा कि ईवीएम के प्रत्येक बिंदु की जानकारी होने से निर्वाचन कार्य कराने में उतनी ही आसानी होगी। उन्होंने कहा किएम-3 वोटिंग मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार एक कन्ट्रोल यूनिट (सीयू) से 24 बैलेट यूनिट (बीयू) को जोड़ा जा सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि एक बीयू में अधिकतम 16 कण्डीडैट सेट किये जाते हैं और इस प्रकार 24 बैलेट यूनिट में कुल 384 कैण्डीडेट सेट किये जा सकते हैं।
इस अवसर पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट के संचालन करने के साथ ही प्रत्येक मशीनो को एक दूसरे से केबिल कनेक्शनों से कनेक्ट करना मतदान पत्र लगाना, माक पोल, विभिन्न प्रपत्रों सहित अन्य गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 76 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण ग्रहण किया जोकि अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान कार्मिकों एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे।
——————————-
अहमद नदीम, अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com