बंद करे

वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार/संस्थापक उत्तरांचल दर्पण हरनाम दास सुखीजा का कल रात्रि निधन हो गया

प्रकाशित तिथि : 28/08/2019

रूद्रपुर 28 अगस्त- वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार/संस्थापक उत्तरांचल दर्पण हरनाम दास सुखीजा का कल रात्रि निधन हो गया। उनके निधन पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा उनके निधन से पत्रकार जगत मे अपूर्ण क्षति हुई है। उनके निधन पर सूचना कार्यालय मे 02 मिनट का मौन रखकर उनके शोक संतृप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। शोक संवेदना मे बी0सी0तिवारी, संजय कुमार, बब्बन राम, विजय कुमार, प्रेम प्रकाश, पूनम आर्या आदि उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890