बंद करे

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को शत प्रतिशत  मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह के नेतृत्व  में स्वीप कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है

प्रकाशित तिथि : 27/03/2024

रूद्रपुर 26 मार्च, 2024 (सू.वि.) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को शत प्रतिशत  मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह के नेतृत्व  में स्वीप कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है ।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि इसी क्रम में आगामी 28 मार्च को पर्यटन विभाग द्वारा प्रातः 08 बजे से 11 बजे तक विकास भवन से मुख्य बाजार होते हुए वापस पर्यटन कार्यालय तक मतदाता जागरूकता साईकिल रैली निकाली जाएगी तथा 30 मार्च को बौर जलाशय गूलरभोज में प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक मतदाता जागरुकता जल क्रीड़ा का भी आयोजन किया जाएगा । उन्होंने चुनाव के पर्व में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने की अपील की है।
——————————-
गोविंद सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर फोन नं-05944250890